एसएसबी 42वीं वाहिनी के कार्यक्षेत्र रुपैडिहा में मतदाता को जागरूक करने हेतु ”रन फॉर वोट” वृहद मैराथन का किया गया शुभारम्भ |

एसएसबी 42वीं वाहिनी के कार्यक्षेत्र रुपैडिहा में मतदाता को जागरूक करने हेतु ”रन फॉर वोट” वृहद मैराथन का किया गया शुभारम्भ |

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता –सैयद उबेद अली की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तरप्रदेश)

एसएसबी 42वीं वाहिनी के कार्यक्षेत्र रुपैडिहा में मतदाता को जागरूक करने हेतु ”रन फॉर वोट” वृहद मैराथन का किया गया शुभारम्भ |

आज दिनांक 04मई2024 को समय 6 बजे समवाय रुपैडिहा के कार्यक्षेत्र में ”रन फॉर वोट” कार्यक्रम का आयोजन सशस्त्र सीमा बल की 42वीं वाहिनी के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा किया गया I

उक्त कार्यक्रम मे मोनिका रानी, IAS (जिलाधिकारी बहराइच) द्वारा सीमावर्ती गाँवों के नागरिकों को लोकतंत्र में मत के महत्व के विषय में बताया गया साथ ही भारी सख्या में मतदान करने हेतु आग्रह किया एवं दिनांक 13/05/24 (जनपद बहराइच) को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिकतम प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। तथा भारी संख्या में मतदान करने के लिए आग्रह किया | तत्पश्चात्‌ जिलाधिकारी महोदया द्वारा भारत-नेपाल सीमा परिक्षेत्र में वृहद मैराथन 110 किमी दौड़ प्रतियोगिता ”रन फॉर वोट” के प्रतियोगियों को मशाल प्रदत्त की गयी एवं हरी झंड़ी दिखा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया I
उपरोक्त कार्यक्रम में मोनिका रानी (IAS) जिलाधिकारी, (जनपद-बहराइच), संदीप रॉय (IAS),चुनाव पर्यवेक्षक (जनपद-बहराइच), सौरव रंजन, सहायक कमांडेंट SSB एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी सहित 42वीं वाहिनी के कार्मिकों ने प्रतिभाग किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read