समाजसेवी भावेश भाई ने आम जनता के लिए लगाया वाटरकूलर

समाजसेवी भावेश भाई ने आम जनता के लिए लगाया वाटरकूलर

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक –सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

समाजसेवी भावेश भाई ने आम जनता के लिए लगाया वाटरकूलर

गरियाबंद गर्मी में राहगीरों, यात्रियों और नागरिकों को शीतल जल सुलभ कराने की दृष्टि से lसमाजसेवी भावेश ने शहर की रायपुर रोड स्थित हीरा शांति ट्रेडर्स के पास वाटर कूलर लगाने का निर्णय लिया। इस कड़ी वॉटरकूलर का शुभारंभ हरीश भाई ठक्कर त्रिलोक सिन्हा भावेश सिन्हा किया।

समाजसेवी भावेश ने बताया इस भीषण गर्मी में लोगो को छाव और ठंडे पानी की बेहद तलब रहती है और बहुत से लोग ठंडे पानी ख़रीद कर पीते है और कुछ राहगीर ऐसे है जो पानी ख़रीद नहीं पाते ये सुविधा सभी के लिए है 24 घंटे आप यहाँ कुछ देर छाव में बैठ कर ठंडे का आनंद ले सकते है और मैं सभी व्यापारी भाइयों से अपील करूँगा की आप सभी कुछ ना कुछ अपने आफ़िस और प्रतिष्ठान के सामने छाव और ठंडे पानी का प्रबंध करे साथ ही पक्षियों के लिए अपने छत पर पानी और दाने का प्रबंध ज़रूर करे

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read