ग्रामीण अंचल में इन दोनों शादी विवाह का धूम मचा है

ग्रामीण अंचल में इन दोनों शादी विवाह का धूम मचा है

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

ग्रामीण अंचल में इन दोनों शादी विवाह का धूम मचा है

मुडा़गांव(कोरासी) ग्रामीण अंचल के ग्राम कोरासी ओनवा मडे़ली खड़मा बम्हनी जरगांव रवेली लोहझर हरदी पण्डरीपानी में इन दोनों शादी विवाह का माहौल धूमधाम से चला रहा है।वहीं ग्राम पण्डरीपानी निवासी शिक्षक राधेलाल साहू जी के भतीजा लुकेश्वर साहू नरेन्द्र साहू जी और वहीं इस बीच ग्राम पंचायत सारागांव के युवा सरपंच गोकुल ध्रुव जी के मायन मड़वा विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर मायन मड़वा के आनंद लेकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।इस मौके पर प्रमुख रुप से समाजसेवी शीतल ध्रुव,छ.ग.श्रमिक संगठन मजदूर संघ जिला अध्यक्ष रुपनाथ बंजारे, सामाजिक कार्यकर्ता पुनितराम ठाकुर,हेमंत साहू, सरपंच पुनारद ठाकुर,पोखन ठाकुर,वेद ठाकुर एवं ईष्ट मित्र जन उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read