माहिको प्रा.लि. कंपनी ने समृद्धि किसानों की संगोष्ठी कर किया सम्मान

माहिको प्रा.लि. कंपनी ने समृद्धि किसानों की संगोष्ठी कर किया सम्मान

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

माहिको प्रा.लि. कंपनी ने समृद्धि किसानों की संगोष्ठी कर किया सम्मान

आज गोहरापदर बाजार चौक में महिको कंपनी द्वारा किसान संगोष्ठी कार्यक्रम कर किसानों को किया गया सम्मानित इस कंपनी द्वारा किसानों की श्रीफल व साल देकर सम्मानित किया गया ओर साथ ही संकर धान एवम रिसर्च धान के बारे में जानकारी दी गई
किसान का कहना है की महिको कंपनी का संकर धान हम लोग लगा कर अधिक पैदावार पाकर हमे बहुत फायदा मिला और कंपनी द्वारा इस प्रकार का कार्यक्रम करके किसानों को जागरूक किया जाय ! जिससे महिको कंपनी के बीज लगाकर पैदावार अधिक कर सके
इस उद्देश से कंपनी ने गांव गांव में महिको कंपनी द्वारा सम्मानित कार्यक्रम किया जा रहा है
इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे अधिकृत विक्रेता गोपाल कृषि केंद्र गोहरापदर श्रीरामसिन्हा,दीपक सिन्हा महिको कंपनी के रीजनल मैनेजर निलेश सिंह टेरिटरी मैनेजर रोहित पाल एवम बंशीलाल यादव,राहुल कलिहारी विशेष रूप से सामिल हुवे

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read