निजात कार्यक्रम -अर्जुन नगर समता कॉलोनी में नशे का किया गया विरोध और जागरूकता अभियान शिविर लगा गया

निजात कार्यक्रम -अर्जुन नगर समता कॉलोनी में नशे का किया गया विरोध और जागरूकता अभियान शिविर लगा गया

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

निजात कार्यक्रम -अर्जुन नगर समता कॉलोनी में नशे का किया गया विरोध और जागरूकता अभियान शिविर लगा गया

कल दिनांक 24/05/2024 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर जिला पुलिस रायपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान “निजात ” को सफल बनाते आज आज़ाद चौक थाने के अंतर्गत अर्जुन नगर समता कॉलोनी के समाज सेवी संस्था द्वारा “सहयोग”से शिविर लगा कर लोगों को
“नशे को नां – जिंदगी को हां ” का सन्देश दिया l
इस मौक़े पर विशेष रूप से थाना आज़ादचौक के प्रभारी प्रमोद कुमार सिंग व एसई अनिल कुमार साहू ,(ल ,एच सी )किरण मेश्रराम , राजेश सोनी , मोहन तिवारी, दीपक सेन,भोजराज ,मुकेश बाँदे व जागरूकता अभियान आज़ाद चौक थाने द्वारा लगातार चलाया जा रहा है लोगों को जागरूक करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा की यदि कोई भी व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो वह उनसे कभी भी मिल सकता है, वह एम्स हॉस्पिटल में नशा छुड़वाने के लिए पूरी मदद करेंगे व मोहल्ला वासियों से नशे की गोली , शराब , आदि नशा ना करने की युवाओं को समझाइश दी गई है और निजात जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा एगा

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read