विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत सेंदमुड़ा,ग्राम मोटरापारा के नेहरू तालाब में मनरेगा कार्य के साथ पौधारोपण किया गया।।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत सेंदमुड़ा,ग्राम मोटरापारा के नेहरू तालाब में मनरेगा कार्य के साथ पौधारोपण किया गया।।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत सेंदमुड़ा,ग्राम मोटरापारा के नेहरू तालाब में मनरेगा कार्य के साथ पौधारोपण किया गया।।

गरियाबंद–:– आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ग्राम पंचायत सेंदमुड़ा के ग्राम मोटरापारा नेहरू तालाब में मनरेगा कार्य के साथ पौधारोपण किया गया पौधारोपण करने के फायदे को बताते हुए सरपंच प्रतिनिधि खामसिंह मरकाम ने बताया
“पर्यावरण को स्वच्छ व जगत में विद्यमान जीवों को शुद्ध हवा के लिए पौधारोपण करना अतिआवश्यक है”
वही उपस्थित रहें नंदकिशोर नायक ( सहायक सचिव)
ने भी पौधारोपण के फायदे बताते हुए कहा कि,
“एक पेड़ से हमे अनेक फायदे होते हैं व पौधारोपण करना पुण्य का काम है ”
मनरेगा कार्य में उपस्थित सभी लोगो ने पौधारोपण को लेकर अपनी रुचि दिखाई।
मिथलेश तांडी ने भी पौधारोपण के फायदे को बताते हुए कहा कि,
“हाल ही में बड़ रही तापमान व लोगो में हाहाकार मची हुई है जिसकी वजह कोई और नहीं हम सब है हमे अभी से अपने भविष्य की चिंता करते हुए पौधारोपण करना चाहिए ”
पर्यावरण दिवस के इस शुभ अवसर पर ग्राम के प्रमुख कुछ इस प्रकार उपस्थित रहें →खामसिंह मरकाम, नंदकिशोर नायक, सिंगलसाय ध्रुवा, ललित नायक, द्रोण ध्रुवा, बगरू बाहान सिन्हा, पदुलोचन ध्रुवा, छत्तर साय ध्रुवा, मिथलेश तांडी, जवाहरलाल प्रधान, प्रेमलाल प्रधान, सानगोहटिया ध्रुवा, घानीराम ध्रुवा, सेमीराम राम ध्रुवा , हेमंत ध्रुवा, गजेंद्र ध्रुवा, सुमित्रा ध्रुवा,

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read