वृक्षा रोपण करे किंतु उसका संरक्षण करना ज्यादा जरूरी – राजू शर्मा

वृक्षा रोपण करे किंतु उसका संरक्षण करना ज्यादा जरूरी – राजू शर्मा

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

वृक्षा रोपण करे किंतु उसका संरक्षण करना ज्यादा जरूरी – राजू शर्मा

ग्राम पंचायत बिलाडी में तालाब का भूमिपूजन कर कल से कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है,,,राजू शर्मा जी के द्वारा आज विच्छारोपन भी किया गया जिलापंचायत के सभापति राजू शर्मा जी का विषेस लगाव रहा,,सरपंच प्रतिनिधि श्रवन यदु का कहना है की जबसे वे सरपंच बने है तबसे राजू शर्मा जी ने ग्राम को नये दिसा दिखाने मे उनकी शहयता करते आये है,,
आज ग्राम पंचायत बिलाड़ी मे राजू शर्मा जी द्वारा नया तालाब, जिसमे गर्मी मे पानी की समस्या बनी रहती है,,जानकारी मिलते हि गहरीकरण का कार्य स्वीकृत कराया गया।। वहीं छतौद, सिनोधा , कोहका, खपरी , गौखेड़ा, में भी कार्य के लिए सहयोग किया गया है
,,जिससे तालाब की सुंदरता बढ़ सके
राजू शर्मा अपने संबोधन में कहा की वृक्ष भले हम कम लगाए पर उसका संरक्षण करना जरूरी है 5 पेड़ लगा देने से नहीं बल्कि उस 5 पेड़ का संरक्षण जरूरी इस लिए पेड़ लगाए उसका संरक्षण करे हर व्यक्ति पेड़ लगाए भले कम पेड़ लगाए पर सही संरक्षण करे वही शर्मा ने कहा की खैरखुंट,सगुनी, सुंगेरा, सद्डू,तरपोंगी में प्रवक्ता ज्योतिष कुमार के साथ सभी जगह हर साल के भाती सघन बृक्षा रोपण कार्य करना है
उक्त कार्यक्रम मे बिलाड़ी के सरपंच प्रतिनिधि श्रवण यदु, ,उपसरपंच संतोस निसाद ,,पंकज यदु, विनोद यदु, ,रमेश टन्द्न ,गोविंद यदु, संतु निषाद(पंच),राजू यादव(पंच),लाला यादव और ग्रामवासी मौजूद थे।।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read