उत्तराखंड के देहरादून में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए शिक्षकों के सम्मान के लिए एक कार्यक्रम आयोजित की गई

उत्तराखंड के देहरादून में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए शिक्षकों के सम्मान के लिए एक कार्यक्रम आयोजित की गई

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

उत्तराखंड के देहरादून में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए शिक्षकों के सम्मान के लिए एक कार्यक्रम आयोजित की गई

 

उत्तराखंड के देहरादून में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए शिक्षकों के सम्मान के लिए एक कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें उत्तराखंड एससीईआरटी से सहायक निदेशक डॉ कृष्णानंद बिजलवान एवं श्रीमती कंचन देवरानी सयुंक्त निदेशक एससीईआरटी उत्तराखंड की उपस्थिति रही।7 जून को आयोजित इस सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ से श्री दीपेश पुरोहित शिक्षक जिला शक्ति को श्री देव सुमन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया।श्री पुरोहित जी के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं।उनके द्वारा महाराष्ट्र के 300 से अधिक स्कूल को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत लाने की दिशा में कार्य किया गया है।शिक्षा सागर फाउंडेशन गुजरात की ओर से आयोजित किस सम्मान समारोह में राष्ट्र की कर्तव्य निष्ठ,समर्पित और उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर श्री दीपेश पुरोहित जी ने कहा कि जब तक राष्ट्र के 100 प्रतिशत बच्चों को पढ़ना,समस्या समाधान,गणित तार्किक समझ नहीं आ जाती हमारा कार्य अधूरा ही रहेगा। हमारा मुख्य उद्देश्य बच्चों को 21 वी सदी के लिए तैयार करना है।श्री पुरोहित जी शिक्षकों के प्रशिक्षक, लेखक और मोटिवेटर के रूप निरंतर कार्यरत हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read