माननीया श्रीमती रूप कुमारी चौधरी सांसद जी ने देवभोग क्षेत्र में मतदाता अभिनंदन समारोह में शामिल होने आयी

माननीया श्रीमती रूप कुमारी चौधरी सांसद जी ने देवभोग क्षेत्र में मतदाता अभिनंदन समारोह में शामिल होने आयी

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” जिला ब्यूरो चीफ– चरण सिंह क्षेत्रपाल की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

माननीया श्रीमती रूप कुमारी चौधरी सांसद जी ने देवभोग क्षेत्र में मतदाता अभिनंदन समारोह में शामिल होने आयी

 

गरियाबंद–:–आज देवभोग क्षेत्र में सांसद श्रीमती दीदी रूप कुमारी चौधरी जी मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होने आयी। यह देवभोग क्षेत्र में दूसरी बार आगमन हुई, इस खुशी मौके पर देवभोग क्षेत्रवासियों ओर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांसद रूप कुमारी चौधरी जी को सहृदय से फूल माला व गुलदस्ते भेंटकर सम्मानित किया। सांसद जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंची तो सबसे पहले देवभोग क्षेत्र के सभी ग्रामवासियों को आत्मीय सम्मान देते हुए आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम को शुभारंभ करने से पहले मां महतारी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के छायाचित्र को पूजा अर्चना करते हुए अहम विभिन्न विषयों पर विशेष चर्चा कि गई। जिसमें वरिष्ठ मतदाताओं को फूल का हार पहनाकर सम्मानित किया गया।

सांसद चौधरी जी ने समस्त क्षेत्रवासियों को ओर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने यह बताई कि, खूब लंबी समय से देवभोग क्षेत्र की बेलाट नाला निर्माण संबंध में मांग ग्रामीण जनताओं के द्वारा किया जाता रहा है। किंतु आज दिन पर्यन्त तक बेलाउट नाला निर्माण कार्य में कोई भी प्रतिक्रिया सुलझ नहीं पाई है, इस लिए बेलाउट नाला को पुल निर्माण हेतु केंद्र सरकार(संसद सत्र ) में बातें को रखीं जायेगी। दूसरी बात यह बताई गई कि, केन्द्र गवर्नमेंट व स्टेंट गवर्नमेंट की पब्लिक विकास कार्य को लेकर उन्होंने यह बताई कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों को गवर्नमेंट की योजनाओं से शत् प्रतिशत लाभ मिल रहा है या नहीं इसकी अवलोकन ग्रामीण जनताओं से किया जाए। अभी फिलहाल छत्तीसगढ़ राज्य में विष्णु देव साय सरकार ने महतारी वंदन योजना से 70 लाख विवाहित ग्रामीण व शहरी महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है। किंतु इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ ऐसे भी गरीब महिलाएं हैं जो कि इस योजना से लाभ लेने से कहीं वंचित हो रही है तो ऐसे अलाभांवित महिलाओं को लाभ लेने में उन्हें पुनः प्रयास किया जाए। ताकि ग्रामीण गरीब महिलाओं का उद्धार हो। इसी के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों केंद्र सरकार ने उन गरीब लोगों को पक्का मकान देने का प्रावधान किया गया है जो कि वह कच्ची मकान,घास फूस व चारों तरफ झिल्ली बांध कर दिन गुजार कर रहें हैं, ऐसे लोगों को मोदी सरकार पक्की मकान दे रहे है। प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को आवास की किश्तों की सहायता राशि खाते में जमा होने में विलम्ब हो रही है,या कोई कर्मचारी रकम ऐंठने में नमूना बना रहे है, तो ऐसे अनर्थकारी करतूत कृतों को तत्काल शासन को अवगत कराया जाए।
कुछ महीने ओर बचे हुए हैं ग्राम पंचायत, व जिला पंचायत निर्वाचन के लिए जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जितने भी नया वोटर्स है उन्हें वोटर्स लिस्ट में ज्वाइन किया जाना अत्यंत आवश्यक है , चुकी यह हम सभी लोगों की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
उसके पश्चात सांसद के उद्बोधन समाप्ति हुई ।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने आवाजाही की आपबीती को सांसद को सुनाई –

जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्रों में आवाजाही मार्ग के बद हालातों की स्थितियां के बारे में जानकारी देते हुए कहा, कि विकास खण्ड देवभोग क्षेत्र में जितने भी ग्राम पंचायतें है, बरसात महिने के अलावा और भी महिने में ग्रामीण इलाकों में रहने वाले आम लोगों को आने जाने में वाले आवाजाहीयों को असमान्य गंभीर रूप से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।इन सड़कों को मुख्य मार्ग से जोड़ने तथा आवागमन दुरूस्त करने की नितांत आवश्यक है। वह पहुंच विहीन मार्ग है, जो कि ग्रामीण जनताओं को नाक तले दम कर रखी है , गिरसुल से गंगराजपुर 3 किलोमीटर, डूमरबाहाल से केंदूवन 3 किलोमीटर, केन्दूवन से सुपेबेडा़ 3 किलोमीटर,व केन्दूवन से उड़िसा सीमा हाथी पखान 3 किलोमीटर है।
इन सभी आवाजाही मार्ग को मुख्य मार्ग से जोड़ना अंत्यंत आवश्यक है, इस लिए आज सभी देवभोग ग्रामीण क्षेत्रवासियों ओर भारतीय जनता पार्टी ने एक साथ मिलकर आपके समक्ष टूटी फूटी किस्मत अपनी दुःख की आपबीती को सुनाई है। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्र के सभी ग्रामवासी व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read