बेलाट नाला की समस्या को गंभीरता से मंत्री जी को बताकर समस्या का समाधान करने हेतु बेलाट नाला पर पुलिया निर्माण करवाने उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी से किया मुलाकात।युवा नेता हुकमत यादव

बेलाट नाला की समस्या को गंभीरता से मंत्री जी को बताकर समस्या का समाधान करने हेतु बेलाट नाला पर पुलिया निर्माण करवाने उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी से किया मुलाकात।युवा नेता हुकमत यादव

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

बेलाट नाला की समस्या को गंभीरता से मंत्री जी को बताकर समस्या का समाधान करने हेतु बेलाट नाला पर पुलिया निर्माण करवाने उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी से किया मुलाकात।युवा नेता हुकमत यादव

माननीय श्री विजय शर्मा जी
उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन

देवभोग के बेलाट नाला में पुलिया निर्माण करने बाबत।

उपरोक्त विष्यांतगर्त लेख है कि देवभोग के जो बेलाट नाला है ओ विगत कई वर्षों से पुलिया नहीं बन पाने के कारण आए दिन वहां दुर्घटना का शिकार हो रही है। बेलाट नाला से देवभोग ब्लॉक के 40 गांव के लोग दिन रात आवागमन कर देवभोग मुख्यालय पहुंच कर उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंच इलाज कराते हैं । देवभोग विकासखण्ड होने के बाद से अब तक लगातार कई वर्षों से बेलाट नाला को बनवाने शासन से लगातार मांग करते आए लेकिन आज तक बेलाट नाला की तस्वीर नहीं बदल पाई है। 15 साल बीजेपी सरकार में भी इसकी मांग यहां के जन प्रतिनिधि द्वारा किया गया किन्तु बेलाट नाला नहीं बन पाया फिर 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भी लगातार मांग किया जाता रहा फिर भी कुछ नहीं हो पाया। आज छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद फिर आम जनता बेलाट नाला की मांग कर रहे हैं। बड़े नेता सिर्फ बेलाट नाला पहुंच कर फोटो खिंचवाकर चले जाते है। लेकिन फिर भी बेलाट नाला की तस्वीर जस की तस बनी हुई है।बेलाट नाला मुख्य नाला है जो देवभोग ब्लॉक के 40 गांव और सीमावर्ती राज्य उड़ीसा के लोग भी बेलाट नाला से होकर दिन रात गुजरते हैं। बारिश के दिनों में लगातार बेलाट नाला में जायदा पानी होने के कारण 7-8 दिनों तक पानी के कारण आवागमन करने में बाधित हो जाती है। जिसके कारण लोगों को बहुत समस्या बनी हुई है।

अत महोदय जी से सादर निवेदन है कि उक्त समस्या को ध्यान में रखते हुए लोगों की समस्या को दूर करने हेतु बेलाट नाला में पुलिया निर्माण करवाने की कृपा करेंगे।

आवेदक
हुकमत यादव
प्रवक्ता
युवा प्रकौष्ठ
बड़े कोसरिया यादव समाज
विकासखण्ड देवभाेग जिला गरियाबंद छत्तीसगढ

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read