बेहद दुर्भाग्य की बात है कि प्रदेश के भाजपा के 10 सांसद में से एक ने भी राज्य के हित और अतरिक्त बजट के लिए कोई भी बात नहीं उठाई! आरके नागेश सोशल मीडिया प्रभारी युद्ध कांग्रेस देवभोग

बेहद दुर्भाग्य की बात है कि प्रदेश के भाजपा के 10 सांसद में से एक ने भी राज्य के हित और अतरिक्त बजट के लिए कोई भी बात नहीं उठाई! आरके नागेश सोशल मीडिया प्रभारी युद्ध कांग्रेस देवभोग

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक –सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

बेहद दुर्भाग्य की बात है कि प्रदेश के भाजपा के 10 सांसद में से एक ने भी राज्य के हित और अतरिक्त बजट के लिए कोई भी बात नहीं उठाई!

आरके नागेश
सोशल मीडिया प्रभारी युद्ध कांग्रेस देवभोग

नागेश ने कहा,साफ साफ दिख रहा है कि सरकार अपने आप को बचाने के लिए ऐसा बजट पेश की है! 10 सांसद चुन कर गए है बजट में ऐसी 4 चीजें बता दे जो छत्तीसगढ़ के लिए की गई हो, छत्तीसगढ़ के लिए पूरे बजट में कुछ भी नही किया गया । प्रदेश से 10 सासंद चुनकर जनता ने दिल्ली भेजा मोदी सरकार को बनाने में यहां की जनता का योगदान है। इसके बावजूद यहां के जनता के लिए ना तो कोई सामान्य घोषणा हुई ना तो उनकी हित की बात हुई 10 सांसदो में किसान युवा महिला बेरोजगार की मुद्दा उठाई। नागेश ने कहा की बीजेपी सरकार लगातार ऐसे फैसले ले रही है, जिससे उद्योग और व्यापार को नुकसान भी हो रही है, 5साल तक कांग्रेस की सरकार ने आधे दामों पर 24 घंटे बिजली दी बीजेपी की सरकार एक और जहां बिजली के दर भी बड़ा रही जिससे जानता परिसांन हो रही है घोषित तौर पर 8फ़ीसदी बिजली दर बढ़ाया गया है अघोषित तौर पर दरो को डबल कर दिया गया है छोटे छोटे उद्योगो को सड़क पर लाने की काम कर रही है। इधर बीजेपी के सांसद हम दो हमारे दो सरकार की प्रशंसा करते रहे छत्तीसगढ राज्य को कोई लाभ नहीं दिया गया । भाजपा नेता यहां आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बजट की उपलब्धियां बता रहे है। यह तो प्रदेश की जनता के जले पर नमक छिड़कने जैसी बात है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read