शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर में मनाया गया विश्व हाथी दिवस और अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस

शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर में मनाया गया विश्व हाथी दिवस और अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर में मनाया गया विश्व हाथी दिवस और अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस

मैनपुर –:–शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर में प्राचार्य डॉ टी एस सोनवानी के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व यूथ रेड क्रॉस के संयुक्त तत्वाधान में विश्व हाथी दिवस व अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना से किया गया। डॉ रेवचन्द दंता (अतिथि व्याख्याता राजनीति विज्ञान) ने हाथी संरक्षण के बारे में बताते हुए कहा कि विश्व हाथी दिवस की सह-स्थापना 12 अगस्त, 2012 को कनाडा की पैट्रिशिया सिम्स और थाईलैंड के हाथी पुनरुत्पादन फाउंडेशन द्वारा की गई थी, जो थाईलैंड की एचएम रानी सिरीकिट की पहल है।

कार्यक्रम अधिकारी श्री सनत कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्वयं सेवकों को हाथी प्रतिज्ञा कराया, जिसमें हाथियों की रक्षा करने की प्रतिज्ञा, मां के नाम पर पेड़ लगाने की प्रतिज्ञा, अपने दोस्तों, पड़ोसियों को हाथी संरक्षण व हाथियों के बारे में अपनी सिख साझा करने की प्रतिज्ञा दिलवाई ।
एच आई वी/एड्स जागरूक्ता गतिविधि के अंतर्गत TeachAIDS के माध्यम से स्वयं सेवकों को वीडियो दिखाया गया।
कार्यक्रम के समाप्ति करते हुए स्वयं सेवकों और मविद्यालयीन स्टाफ द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत महाविद्यालय प्रांगण में पांच पेड़ लगाया गया ।
उक्त कार्यक्रम में श्री सनत कुमार ( सहायक प्राध्यापक वाणिज्य), डॉ. रेवचंद दंता (अतिथि व्याख्याता राजनीति विज्ञान)
व कार्यालयीन कर्मचारी श्री फाल्गुन सिंह नागेश, श्री नवीन कुमार बघेल, श्री मनमोहन प्रधान, श्री गौरीशंकर ओटी व समस्त महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read