डाॅ देवदास लिखित पुस्तक – कौन्दकेरा में शैक्षिक सफर के 133 साल ‘ का विमोचन

डाॅ देवदास लिखित पुस्तक – कौन्दकेरा में शैक्षिक सफर के 133 साल ‘ का विमोचन

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

डाॅ देवदास लिखित पुस्तक – कौन्दकेरा में शैक्षिक सफर के 133 साल ‘ का विमोचन

गरियाबंद–:–78 वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जन्मभूमि गौरव ग्राम कौन्दकेरा में सात विद्यालयों द्वारा देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ध्वजारोहण हुआ जिसमें राष्ट्रपति व राज्यपाल पुरस्कृत सेवानिवृत्त प्रधान पाठक , साहित्यकार , गीतकार डाॅ मुन्ना लाल देवदास के पुस्तक – कौन्दकेरा में शैक्षिक सफर के 133 साल का विमोचन हुआ ।
इस संदर्भ में डा देवदास के शुभचिंतकों ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित 24न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव न्यूज़ को बताया कि पुस्तक विमोचन करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि राजिम विधायक रोहित साहू ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ को बताया कि डाॅ देवदास ने इस पुस्तक में कौन्दकेरा के सन 1890 से अब तक के 133 साल के शैक्षिक विकास की गौरवशाली उपलब्धियों को शामिल किया है जो ऐतिहासिक कार्य है यह पुस्तक आने वाली पीढ़ी और विकसित भारत के निर्माण में पथ प्रदर्शक बनेगी विधायक रोहित साहू ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित 24न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव न्यूज़ को आगे यह भी बताया कि इस प्रशंसनीय कार्य के लिए राष्ट्रपति पुरस्कृत डॉ देवदास बधाई के पात्र हैं जो इस ग्राम में 36 साल अपनी शिक्षकीय सेवाएं दिए है
इसी कड़ी में विधायक रोहित साहू ने ग्राम वासियों के अनेक माँगों को पूरा करने के लिए घोषणा किए राज्यपाल पुरस्कृत स्काउट गाइड के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए साथ ही विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया
यह भव्य और दिव्य समारोह मंडल अध्यक्ष कमल नारायण सिन्हा जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष ओंकार साहू, सरपंच गणेश डहरिया, उपसरपंच संतोष साहू, सोमप्रकाश साहू, दूजलाल साहू, संकुल प्राचार्य एम आर रात्रे, संकुल समन्वयक नरेश साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों , शाला प्रबंधन विकास समिति के पदाधिकारियों, ग्रामवासियों, विद्यालय परिवार की शिक्षक शिक्षिकाओं, छात्र छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read