डाॅ देवदास के आतिथ्य में रत्नाँचल जिला साहित्य एवं जनकल्याण समिति का पुनर्गठन

डाॅ देवदास के आतिथ्य में रत्नाँचल जिला साहित्य एवं जनकल्याण समिति का पुनर्गठन

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

डाॅ देवदास के आतिथ्य में रत्नाँचल जिला साहित्य एवं जनकल्याण समिति का पुनर्गठन

गरियाबंद–:–राष्ट्रपति पुरस्कृत साहित्यकार एवं अंतर्राष्ट्रीय गीतकार डाॅ मुन्ना लाल देवदास के मुख्य आतिथ्य में रत्नाँचल जिला साहित्य एवं जनकल्याण समिति गरियाबंद छत्तीसगढ़ का बैठक संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि डाॅ देवदास ने रत्नाँचल जिला साहित्य समिति के द्वारा विगत वर्षों में किये गये कार्यों की प्रशंसा की। आगे उन्होंने कहा कि गरियाबंद जिला को साहित्यिक गरिमा दिलाने के लिए नये और पुराने कलमकारों को एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा।

इस संदर्भ में बताना चाहेंगे कि साहित्य सदन पांडुका में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से रत्नाँचल जिला साहित्य एवं जनकल्याण समिति के पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया । जिसमें अध्यक्ष जितेन्द्र सुकुमार साहिर, उपाध्यक्ष भुवन लाल श्रीवास, महासचिव फणेन्द्र कुमार साहू, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम चक्रधारी, सहसचिव विजय कुमार सिन्हा, जिला मीडिया प्रभारी संतोष सोनकर मंडल, संरक्षक नूतन लाल साहू पूर्व पंचायत इंस्पेक्टर, सलाहकार टीकमचंद सेन, संगठन मंत्री भोजराम साहू आदि का मनोनयन किया गया । इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों का चयन आगामी बैठक में किया जाएगा।

इस महत्वपूर्ण बैठक में स्वागत उदबोधन अध्यक्ष जितेन्द्र सुकुमार साहिर ने दिया। आय व्यय की जानकारी कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम चक्रधारी ने दी। समिति का प्रतिवेदन महासचिव फणेन्द्र साहू ने सुनाया।संगठन को मजबूत बनाने के लिए उपस्थित सभी कवि साहित्यकारों ने अपने अपने विचार दिए। अंत में छत्तीसगढ़ वासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए सबने दीपावली प्रकाश पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read