परिवार की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की खुदखुशी गरियाबंद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।  सम्पूर्ण कार्यवाही थाना फिंगेश्वर।

परिवार की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की खुदखुशी गरियाबंद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।  सम्पूर्ण कार्यवाही थाना फिंगेश्वर।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

परिवार की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की खुदखुशी गरियाबंद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

सम्पूर्ण कार्यवाही थाना फिंगेश्वर।

फिंगेश्वर–:–थाना फिंगेश्वर क्षेत्रांतर्गत ग्राम परसदाकला में एक महिला के द्वारा आत्म हत्या किये जाने कि सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा मामले की संवेदनशीलता को संज्ञान में लेते हुए थाना फिंगेश्वर प्रभारी निरीक्षक पवन वर्मा को मृतिका के आत्म हत्या के मामले का वितृत जांच कर प्रकरण में दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिये।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मृतिका नंदनी बाई देवांगन की मॉ रूखमणी बाई पति हेमलाल देवांगन ग्राम पितईबंद थाना राजिम के द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि मृतिका नंदनी के पति सोहन देवांगन शराब पीकर आये दिन मारपीट करने के साथ ससुर मस्तु देवांगन एवं सास दशोदा उर्फ पुन्नी बाई के द्वारा झगड़ा, गाली गलौज कर प्रताड़ित करते थे। जिसके सम्बंध में मृतिका के बच्चों से पुछताछ करने पर बताया कि दादी और दादा हमेशा मां को लड़की-लडकी पैदा किये हो तुमसे कोई मतलब नही है कहकर आये दिन लड़ाई झगड़ा करते थे। परिवार वालों के लड़ाई झगड़ा और प्रताड़ित करने से क्षुब्द्ध होकर आत्महत्या कर लेना बताये। जिस पर थाना फिंगेश्वर में मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। मर्ग जांच दौरान गवाहों के कथन एवं प्राप्त साक्ष्य के आधार प्रथम दृष्टिया अपराध धारा सदर 108, 3(5) बीएनएस का पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले में आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरास्त में भेजा गया।
सम इस कार्रवाई में थाना फिंगेश्वर पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।

नाम आरोपीगण
01. सोहन देवांगन पिता मस्तु राम देवांगन उम्र 28 वर्ष
02. मस्तु राम देवांगन पिता विष्णु राम देवांगन उम्र 70 वर्ष
03. श्रीमति दशोदा उर्फ पुन्नी बाई देवांगन पति मस्तु राम देवांगन उम्र 65 वर्ष साकिनान परसदाकला थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद छ0ग0।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read