भतराबहाली अगस्तीन बाई नागेश ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क जनता का मिल रहा अपार समर्थन…

भतराबहाली अगस्तीन बाई नागेश ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क जनता का मिल रहा अपार समर्थन…

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

भतराबाहली: अगस्तीन बाई नागेश ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क जनता का मिल रहा अपार समर्थन…

देवभोग–:–पंचायत चुनाव का आरक्षण के बाद ग्राम पंचायत भतराबाहली में स्तर पर सर गर्मी से होने लगी हैं और सभी पंचायत में दावेदार अपने अपने स्तर पर मतदाताओं के बीच पहुंचकर चुनावी समीकरण और आजमाने में जुट चुके हैं वहीं ग्राम पंचायत भतराबाहली की बात करें तो यहां से सरल सहज शिक्षित योग्य सुशील महिला प्रत्याशी श्रीमती अगस्तीन बाई नागेश पति श्री चंदू राम नागेश को सरपंच पद के लिये प्रबल दावेदार के रूप में माने जा रहें हैं वहीं सभी स्थानीय एवं सार्वजनिक कार्य मे भी हमेशा उनकी भागीदारी मानी जाती हैं साथ ही गांव स्थल पर किसी भी समस्याओं में अपने पंचायत क्षेत्र
में युवाओं के बीच अच्छी पकड़ माने जा रहीं हैं वहीं सभी स्थानीय एवं सार्वजनिक कार्यों में भी हमेशा उनकी भागीदारी मानी जाती हैं साथ ही गांव स्थल पर किसी भी समस्याओं में अपने पंचायत क्षेत्र में युवा माताओं की बात माने तो इस बार योग्य महिलाओं को ही सरपंच प्रत्याशी बनाकर मौका दिया जाएगा जिससे पंचायत क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कार्य किया जा सकें यहां इस बार ग्राम पंचायत भतराबाहली से सरपंच पद के लिये जनरल महिला आरक्षण हैं
आज ग्राम पंचायत भतराबाहली से चहुंमुखी सरल सहज शिक्षित योग्य सुशील महिला प्रत्याशी श्रीमती अगस्तीन बाई नागेश पति श्री चंदू राम नागेश को आज भतराबाहली में वोट मांगने जाने पर उनको पुष्प एवं गुलाल से उनका भव्य आत्मिय स्वागत किया गया

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read