प्रशासन के आंखों तले पीडीएस चावल की हो रही जमकर कालाबजारी…

प्रशासन के आंखों तले पीडीएस चावल की हो रही जमकर कालाबजारी…

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

प्रशासन के आंखों तले पीडीएस चावल की हो रही जमकर कालाबजारी…

देवभोग –:– देवभोग क्षेत्र में पीडीएस चावल की जमकर जमकर कालाबजारी हो रही है। बीते शाम ग्राम घूमरगुडा में जनपद सदस्य देवेंद्र सिंह राजपूत की सक्रियता के चलते मिनी ट्रक में 47 कट्टा चावल भरा था जो दर्शन सोनी के घर से लोड होकर देवभोग किसी व्यापारि के घर आ रहा था जिसके बाद वर्तमान में नव निर्वाचित जनपद सदस्य व क्षेत्र के लोकप्रिय नेता देवेंद्र सिंह राजपूत ने सक्रियता दिखाते हुए अनुविभागीय अधिकारी को इसकी जानकारी दी जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी डॉक्टर तुलसीदास मरकाम स्थल पहुंच कर पीडीएस चावल से भरी गाड़ी को जब्त कर थाना को सुपुर्द किया गया। इस बिच दर्शन सोनी जिसके घर से यह चावल जप्त हुई है उसका कहना है कि जप्त कि गई। चावल पीडीएस चावल नहीं है बताकर दावा किया जा रहा है अब सवाल यह उठता है कि अगर यह पीडीएस चावल नहीं है तो इतनी सारी चावल कहां से आई यह सोचने वाली बात है।

जिसके बाद देवभोग अनुविभागीय अधिकारी ने चावल के जांच हेतु क्वालिटी स्पेक्टर को पत्र भेजा है जो असली मायने में यह चावल पीडीएस का है या नहीं जॉच में पता चल जायेगा। इस सम्बंध में जब खाद्य निरीक्षक केतन राणा से भी जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि पीडीएस चावल कि अगर किसी तरह कालाबाजारी होती है तो मंडी अधिनयम एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर कार्यवाही कि जायेगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read