अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर देवभोग में मातृगोष्ठी कार्यक्रम संपन्न

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर देवभोग में मातृगोष्ठी कार्यक्रम संपन्न

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर देवभोग में मातृगोष्ठी कार्यक्रम संपन्न

देवभोग–:– लंकेश्वरी बाल संस्कार समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर देवभोग में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मातृगोष्ठी का आयोजन किया गया

जिसमें कक्षा अरुण से लेकर द्वितीय तक के अध्यनरत भैया – बहिनों की माताएं उपस्थिति रहीं। इस कार्यक्रम में माताओं द्वारा शिशुओं के उचित देखरेख एवं शैक्षिक गतिविधियों में सहभागिता में भूमिका विषय पर केंद्रित रहा कार्यक्रम से संदर्भित विषयों पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र साहू ने बताया कि शिशुओं के निर्माण में माताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है । इस दृष्टि से हमारे विद्यालय में मातृगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजन किया गया है ।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व करने वाली नारीशक्ति से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए। जिसका उत्तर माताओं द्वारा दिए जाने पर उन्हें पुरस्कार द्वारा सम्मानित भी किया गया। शिशुओं के रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि हेतु ‘स्वर्णप्राशन ‘ कार्यक्रम पर भी प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अभिभाविका श्रीमती ज्योति कश्यप , अध्यक्ष के रूप में नगर पंचायत देवभोग की पार्षद श्रीमती खीर लक्ष्मी सिन्हा, विद्यालय संचालन समिति के व्यवस्थापक तस्मित पात्र, विद्यालय के पूर्व छात्र व चिकित्सक अरविंदनाथ तिवारी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज रघुवंशी तथा संबंधित कक्षा के आचार्य अरविंद नागेश , भूपेंद्र पारी , श्रीमती मधु रघुवंशी , श्रीमती अनीता बेहेरा , कुमारी गीतांजलि पांडे उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read