जरगांव पंचायत से टिकेंद्र साहू बने उपसरपंच

जरगांव पंचायत से टिकेंद्र साहू बने उपसरपंच

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

जरगांव पंचायत से टिकेंद्र साहू बने उपसरपंच

मुड़ागांव(कोरासी)–:–ग्राम पंचायत जरगांव जिसके आश्रित ग्राम पंडरीपानी एवं रवेली के पंच गणों एवं सरपंच के सहयोग से आज उपसरपंच का चुनाव किया गया जिसमें पंडरीपानी वॉर्ड नंबर 12 से टिकेंद्र कुमार साहू को उपसरपंच बनाया गया
जिसमे पीठासीन अधिकारी विकाश शुक्ला,सहायक पीठासीन अधिकारी पुखराज ठाकुर,सचिव खिलेश ध्रुव,सरपंच रूपाऊ राम ध्रुव एवं सभी पंच हीरा सिंह ध्रुव,सोनिका टांडे, निर्मला ध्रुव,पायल, मीरा ध्रुव,फुलकुवर, कमार,घासिन बाई, भारत लाल लोहार,हरिराम साहू, दौलत ध्रुव,परमिला कमार,सीता बाई,छन्नू ठाकुर एवं ग्राम प्रमुख रामाधार साहू,मदन ठाकुर,भुनेश्वर यादव, लुकेश साहू,राकेश साहू,भूपेंद्र ध्रुव,विनोद सेन,मोती राम साहू, देवलाल यादव, देवनारायण ध्रुव सहित सभी ने मिल जुलकर
उपसरपंच टिकेंद्र साहू को पांच साल अच्छा कार्य करने एवं विकास का काम करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read