ग्राम पंचायत फलसा पारा नव निर्वाचित सरपंच अनिता नागेश वही हुकमत यादव को उपसरपंच चुना

ग्राम पंचायत फलसा पारा नव निर्वाचित सरपंच अनिता नागेश वही हुकमत यादव को उपसरपंच चुना

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

ग्राम पंचायत फलसा पारा नव निर्वाचित सरपंच अनिता नागेश वही हुकमत यादव को उपसरपंच चुना

 

देवभोग-:-छत्तीसगढ़ हाल ही में ग्रामीण अंचल में पंचायत चुनाव हुआ जिसमें ग्राम पंचायत फलसा पारा में ग्रामवाशियो एवं मतदाताओं ने एक तरफा रुझान एवं मतदान में एक तरफा मतदान प्राप्त करके प्रचंड मतों श्री मति अनिता नागेश सरपंच पद के लिए जीत दर्ज की वही कुछ समय के बाद उपसरपंच पद श्री हुकमत यादव को निर्विरोध चुना गया सरपंच पद के लिए निर्वाचित हुए श्रीमती अनिता नागेश ने ग्राम फलसा पारा के समस्त देवतुल्य मतदातओं को आभार एवं धन्यवाद दिया और कहा कि आज लोगो ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी गांव के विकास लिए मुझे नियुक्त किया है। मेरे ग्राम वाशियों की विस्वास को उनकी उम्मीदों को पूरी ईमानदारी निष्ठा और समर्पण भावना के साथ पूरी करूंगी एवं नव निर्वाचित उपसरपंच श्री हुकमत यादव को बधाई शुभकामनाएं दिया वही नवनिर्वाचित उपसरपंच हुकमत यादव सभी पंचो को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया जिन्होंने उपसरपंच पद के लिए नियुक्त किया आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब समान है। सभी पंचो के समर्थन से उपसरपंच निर्वाचित हुआ हु। सभी मिलकर गांव के विकास के लिए कार्य करेंगे जिसमें पंच सुरेखा नागेश, मालती नागेश,रघुनागेश, नवमती, अमृता नागेश, सेना बाई ध्रुवा, ताराबाई यादव जुगेश्वर नेताम, उक्त सोनवानी भारी सँख्या में ग्रामवाशियो मौजूद थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read