अखिल भारतीअमात गोंड समाज सर्कल छुरा का वार्षिक आमसभा संपन्न

अखिल भारतीअमात गोंड समाज सर्कल छुरा का वार्षिक आमसभा संपन्न

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

अखिल भारतीअमात गोंड समाज सर्कल छुरा का वार्षिक आमसभा संपन्न

छुरा–:–अखिल भारतीय अमात गोंड समाज सर्कल छुरा का वार्षिक आमसभा ग्राम चीतामाड़ा में आयोजित किया गया मुख्य अतिथि श्री यशपेन्द्र शाह जी राजमहल छुरा अध्यक्षता श्री सुधेराम ओटी ग्राम पिपराही विशेष अतिथि रणजीत सिंह ठाकुर राज अध्यक्ष सह संरक्षक रामगोपाल मरकाम कर्मचारी प्रभाग अध्यक्ष गुलाब सिंह नेताम प्रवक्ता गणेशा राम ठाकुर जी संरक्षक कर्मचारी प्रभाग भुवन लाल सोरी सर्कल उपाध्यक्ष श्री रामचरण नागेश नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य लेखराज धुर्वा महिला प्रभाग से संरक्षक श्रीमती कौशल्या ठाकुर अध्यक्ष श्रीमती श्याम बाई नागेश उपाध्यक्ष श्रीमती भगवंतीन नेताम उपाध्यक्ष श्रीमती शांति नागेश सचिव श्रीमती गुंजा कोषाध्यक्ष श्रीमती झरोखा नागेश थे युवा प्रभाग अध्यक्ष पवन कुमार नेताम संरक्षक हुमेश्वर सलाहकार कांतू राम नागेश सभा में उपस्थित अतिथियों द्वारा सामाजिक आर्थिक रीति रिवाज व अन्य सामाजिक क्रियाकलापों पर चर्चा परिचर्चा किया गया सभा को संबोधित करते हुए भुवन लाल सोरी शिक्षा पर जोर देते हुए हर पलक अपने-अपने बच्चों को कक्षा 12वीं तक पढ़ने का प्रयास करना चाहिए श्री गुलाब सिंह नेताम जी ने शिक्षा संस्कार व स्वरोजगार के संबंध में विचार रखें वही नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्री लेखराज धुर्वा जी ने समाज के युवाओं को नशा पान से दूर रहने की अपील की तथा डिजिटल व आधुनिक टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल कर बेहतर भविष्य के लिए काम करने का सुझाव दिये उद्बोधन में कुमारी सुभद्रा सोरी ग्रामदादर गांव एवं श्रीमती एवती ठाकुर ग्राम कसाहीबाहरा ने महिला सशक्तिकरण पर अपने-अपने विचार रखे कर्मचारी प्रभाग द्वारा समाज के प्रतिभावान कक्षा दसवीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं एवं आवासीय विद्यालय एकलव्य, प्रयास, नवोदय विद्यालय में वर्ष 2024 में चयन हुए बच्चों तथा खेल कला वह अन्य विधाओं से जुड़े हुए होनहार बच्चों को समाज द्वारा प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम को रोचक बनाने हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए ग्राम अमलीपारा, जलकीपानी, बम्हनी, खुसरूपाली, चीतामाड़ा के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम के अंत में अमात गोंड समाज सर्कल छुरा सचिव श्री परस राम सोरी व कर्मचारी प्रभाग के सचिव तुलाराम जगत के द्वारा 1 वर्ष काआय व्यय प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से गंगाराम सोरी लूदु राम ठाकुर दारा सिंह मरकाम कुलेश्वर दाऊ लच्छन नेताम महेश राम सोरी बुधवारू राम जगत कांतू राम नागेश विमल ठाकुर नरोत्तम सोरी चंद्रिकनागेश तुलस राम सोरी भुनेश्वर नेताम तीरथ राम नेताम जनक राम ठाकुर ठाकुर राम सोरी बाग राय नागेश रूप सिंह नागेश रमेश कुमार नेताम द्वारका राम जगत भोजराम मनीराम प्रेमलाल सोरी प्रीत राम अकबर सिंह कृष्ण कुमार घनश्याम नागेश प्रताप सोरी रेखा राम भानु राम गंगाराम पंचराम हरिश्चंद्र सेवक राम सुभाष राम नित्राराम मंगलुरामविश्राम कार्तिक राम एवं महिला पुरुष हजारों की संख्या में उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम चीता माड़ा के समाज बंधुओ का विशेष योगदान रहा उक्त कार्यक्रम का संचालन श्री महेश राम नागेश ग्राम आमलीपारा एवं घनश्याम नागेश ग्राम चरौदा द्वारा रोचक ढंग से किया गया

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read