मां केरापानी के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु गण

मां केरापानी के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु गण

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक –सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

मां केरापानी के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु गण

छुरा(गिधनी)–:–चैत्र प्रतिपदा पर अंचल की प्रसिद्ध केरापानी रानी मां में आस्था के ज्योत जले,अंचल में नवरात्रि का पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।मां दुर्गा की चैत्र नवरात्र पर्व शुरू होते ही क्षेत्र के देवी मंदिरों में जय माता दी की जयकारे गूंज उठी।इस तरह हिन्दू नववर्ष के प्रारंभ होने पर लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। क्षेत्र के शीतला मंदिरों व घरों ज्योत व जवारा बोए गए अभिजीत मुहूर्त में मुख्य ज्योत कलश प्रज्ज्वलित की गई।पहले ज्योत जलाने के लिए चकमक पत्थर से आग उत्पन्न कर ज्योत जलाई गई।इस कड़ी में प्रकृति की गोद में अनुपम सौंदर्य समेटे क्षेत्र के प्रसिद्ध केरापानी रानी मां जलप्रपात स्थल में प्राकृतिक सौंदर्य के बीच स्थिति यह स्थान मुढीपानी के नाम से जाना जाता है।यहां की छोटी-छोटी गुफाएं आज भी अद्भुत पहेली बनी हुई है।केरापानी को अगम गंगा का उदगम स्थल माना जाता है।यहां डुमर एवं केले के पेड़ से अविरल जलधारा बह रही है।यहां का पानी हजार फीट की ऊंचाई पर मलेवा पहाड़ के इस दुगर्म स्थल को रानी मां की कर्मस्थली मानी जाती है।मान्यता है कि यहां के स्नान से गौहत्या एवं ब्रम्हा हत्या जैसे पाप भी कट जाते हैं।यहां देववृक्ष गुलर, जीवन बुटी,केलेदेव, धानबाली,सौफ,आम का पेड़ साथ ही इस जगह पर अनेकों प्रकार के काम में आने वाले जड़ी बूटी प्राकृतिक रूप से उपलब्ध है।वहीं कपाट खोल,अधियार झोला,बगरनपाट, करहीदरहा जैसे क‌ई रहस्यमय स्थान मौजूद हैं।यहां आने वाले पर्यटकों को दुर्गम रास्तों पर पैदल चलकर रानी मां के पास जाना पड़ता है। हर वर्ष क्वांर एवं चैत्र नवरात्र में ज्योत प्रज्ज्वलित की जाती है।समिति द्वारा दोनों पर्व पर पंचमी व अष्टमी को हवन पूजन कर भंडारे की व्यवस्था की जाती है।हर साल नवरात्रि पर भक्तों के आना जाना हमेशा लगा रहता है इस बीच षष्टम के दिन दर्शन करने पहुंचे मौके शीतल ध्रुव समाजसेवी,थानेश्वर कुमार,पुनितराम ठाकुर,शिव ठाकुर,प्रदीप गुप्ता,मयंक सोनी, झामन यादव,राजेश मंडले,अनिल चंद्राकर,तरुण निर्मलकर,सेवाराम राम साहू,यश सिन्हा, जगत कंवर,मनोज कुर्रे,विक्कू चंद्राकर, शुभम कंसारी,संजय नागदेव,मोनू दीक्षित, कुलेश्वर,बसंत समिति के सदस्य सतीला कुमार,नंदकुमार यादव,कुंजलाल निषाद,सोमनाथ ध्रुव,रमेश निषाद,लुलेश नागेश,धनीराम ध्रुव, धनेश्वर निषाद,
पुजारी दिलेश्वर दीवान, सरपंच हेमलता नागेश,बैगा मुशुराम ठाकुर सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read