सेलून संघ ब्लॉक मैनपुर का मीटिंग का आयोजन मैनपुर भाटीगढ़ पैरी उदगम स्थल में संपन्न किया गया ।

सेलून संघ ब्लॉक मैनपुर का मीटिंग का आयोजन मैनपुर भाटीगढ़ पैरी उदगम स्थल में संपन्न किया गया ।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक–:– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

सेलून संघ ब्लॉक मैनपुर का मीटिंग का आयोजन मैनपुर भाटीगढ़ पैरी उदगम स्थल में संपन्न किया गया

मैनपुर –:–आज दिनांक 08.04.2025,दिन मंगलवार को सेलून संघ ब्लॉक मैनपुर का मीटिंग का आयोजन मैनपुर भाटीगढ़ पैरी उदगम स्थल में संपन्न किया गया ।


जिसमें सेलून संघ जिला गरियाबंद के जिलाध्यक्ष श्री लोकेश श्रीवास की अध्यक्षता में नए पदाधिकारियों का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से ललित कौशिक उरमाल को ब्लॉक अध्यक्ष,कमलेश सेन धवलपुर को उपाध्यक्ष,प्रदीप सेन मैनपुर को सचिव,शुभम सेन को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया साथ ही सेलून संघ को संगठित होकर कार्य करने एवं उनके उज्जवल भविष्य की कमाना किया गया

साथ ही सभी सदस्य गण उपस्थित रहे। प्रेम सेन,तेज सेन, राजू सेन,अरुण सेन,लक्की सेन , राजू सेन,रमेश कौशिक,हरि सेन ,थानुराम सेन,दिनेश सेन,नारायण सेन,मनीष सेन,तरुण सेन,दुर्जन सेन ,लाल सेन,बबलू सेन,रोशन सेन, ओम प्रकाश सेन,लोकेश श्रीवास,श्रवण श्रीवास, गुंधर सेन ,पुष्पेंद्र सेन,पीलेश सेन आदि उपस्थित रहे

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read