विधायक रोहित साहू जतमई धाम दर्शन करने पहुंचे15 लाख टीना शेड का दिया सौगात

विधायक रोहित साहू जतमई धाम दर्शन करने पहुंचे15 लाख टीना शेड का दिया सौगात

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

विधायक रोहित साहू जतमई धाम दर्शन करने पहुंचे15 लाख टीना शेड का दिया सौगात

छुरा(गिधनी)–:–जय मां जतमई देवी के प्रांगण में राजिम विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री रोहित साहू जी का आगमन हुआ था।जिसमें वह मां जतमई का दर्शन कर अपने क्षेत्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मां जतमई के प्रचार प्रसार कक्ष एवं ज्योति कक्ष भवन के सामने टीना शेड हेतु 15 लाख की घोषणा माननीय विधायक द्वारा किया गया है।इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत संचालन समिति के अध्यक्ष करण सिंह धुरू, सचिव नारदराम ध्रुव, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार धुरू,किशन कंदरा,लोमेश कंवर, युवराज साहू जनपद सदस्य महेंद्र ध्रुव,बिशु राम साहू,विजेंद्र कुमार साहू,घनश्याम साहू, रवि साहू,सहित आसपास के ग्रामीण जन उपस्थित थे।सभी ने हमारे क्षेत्र के माननीय विधायक जी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read