ग्राम रानीपरतेवा में सुशासन तिहार 2025 के द्वितीय दिवस के अवसर में सभी हितग्राहियों से मांग एवं शिकायत समन्धित आवेदन लिए गए

ग्राम रानीपरतेवा में सुशासन तिहार 2025 के द्वितीय दिवस के अवसर में सभी हितग्राहियों से मांग एवं शिकायत समन्धित आवेदन लिए गए

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव”प्रधान संपादक –सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

ग्राम रानीपरतेवा में सुशासन तिहार 2025 के द्वितीय दिवस के अवसर में सभी हितग्राहियों से मांग एवं शिकायत समन्धित आवेदन लिए गए

छुरा(गिधनी)–:–ग्राम रानीपरतेवा में सुशासन तिहार 2025 के द्वितीय दिवस के अवसर में सभी हितग्राहियों से मांग एवं शिकायत समन्धित आवेदन लिए गए ,जिसमे नोडल अधिकारी श्री थानेश्वर निर्मलकर जी एवं सहायक अधिकारी श्री उमेश गिरी गोस्वामी जी उपस्थित थे।वही विशेष सहयोग में जनप्रतिनिधियों में पंकज निर्मलकर जनपद सदस्य रानीपरतेवा,हेमलाल नेताम सरपंच,सोमन यदु जी ग्राम सभा अध्यक्ष, श्रीमती दीवान उपसरपंच, समीर शुक्ला, दुष्यंत सिन्हा, राजू मरकाम,धर्मेंद्र यदू,हेमचंद साहू,सूरज यादव और बिहान की महिलाएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read