गर्मियों में सैलानियों से गुलजार हो रहा गरियाबंद का पैरी घुम्मर

गर्मियों में सैलानियों से गुलजार हो रहा गरियाबंद का पैरी घुम्मर

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

गर्मियों में सैलानियों से गुलजार हो रहा गरियाबंद का पैरी घुम्मर

छुरा(गिधनी)–:–मैदानी क्षेत्रों में बढ़ती गर्मी और सप्ताहांत पर छुट्टियों के चलते बड़ी संख्या में सैलानी शीतलता पाने के लिए गरियाबंद क्षेत्र में स्थित पैरी घुम्मर बांध का रुख कर रहे हैं।यहाँ बांध के ओवरफ्लो से बहता ठंडा पानी सैलानियों को ठंडकता प्रदान कर रही है वहीं यहाँ पर सैलानी घंटों तक डूबकर जलक्रीड़ा करते देखे जा सकते हैं जो इस गर्मी के मौसम में लोगों को शीतलता दे रही है।कुछ दिनों पहले तक सुनसान रहने वाला पैरी घुम्मर अब गर्मी के दिनों में पर्यटकों से गुलजार हो गई हैं।रविवार को दूर-दूर से बड़ी संख्या में पर्यटकों ने पैरी घुम्मर का रुख किया। यह सिलसिला लगातार जारी है,लोग छुट्टियों में घूमने के लिए पैरी घुम्मर आ आ रहे हैं।पैरी घुम्मुर का आनंद लेने पहुँचे पर्यटक पुरंदर वर्मा ने बताया कि इस बार क्षेत्र में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है और गर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ने लगी है इससे राहत पाने सब लोग पैरी घुम्मर का रुख कर रहे हैं यह बहुत ही अच्छा प्रकृति की गोद में बसा मनोरम स्थान है।यहाँ पहुँचने के लिए गरियाबंद-मैनपुर मुख्य मार्ग में गरियाबंद से 5 किमी दूर कोड़ोहरदी मोड़ के बाद ग्राम कोड़ोहरदी होते हुए ग्राम गुजरा, हाथबाय के बाद पैरी घुम्मर बांध पहुँच सकते हैं जहाँ जाने के लिए किसी भी प्रकार की बाधा नहीं है, दोपहिया चारपहिया सभी प्रकार के वाहनों से यहाँ पहुंचा जा सकता है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read