पीपरछेड़ी विद्यालय के परीक्षा परिणाम में बेटियों ने बनाया हैट्रिक रिकॉर्ड सफलता का चिराग परिश्रम से जलता है: बसंत त्रिवेदी

पीपरछेड़ी विद्यालय के परीक्षा परिणाम में बेटियों ने बनाया हैट्रिक रिकॉर्ड सफलता का चिराग परिश्रम से जलता है: बसंत त्रिवेदी

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव”प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

पीपरछेड़ी विद्यालय के परीक्षा परिणाम में बेटियों ने बनाया हैट्रिक रिकॉर्ड

सफलता का चिराग परिश्रम से जलता है: बसंत त्रिवेदी

गरियाबंद–:–शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरछेड़ी, विकासखंड व जिला गरियाबंद में स्थानीय परीक्षा कक्षा 9वीं एवम् 11वी कक्षा के सभी संकायों का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कक्षा ग्यारहवीं के ओवरऑल परिणाम में वाणिज्य संकाय की कु. पूजा प्रथम (76.64 %),द्वितीय स्थान में कला संकाय से डिगेश्वर और वाणिज्य संकाय से कु. लक्ष्मी को (69%), तृतीय स्थान (68.40%.) पर कु. इशू वाणिज्य संकाय तथा पूर्वी देवांगन जीव विज्ञान संकाय को प्राप्त हुआ। परीक्षा परिणाम 80.80 फीसदी रहा जो पिछले साल की तुलना में 8.64 फीसदी अधिक है।
वही कक्षा 9वी में भी बेटियों ने ही हैट्रिक रिकॉर्ड के साथ बाजी मारी है जहां पर 81.33% के साथ कु. मुन्नी यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, 80.17% के साथ हितेश वस्त्रकार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं कु. दुर्गा विश्वकर्मा ने 63.33% प्राप्त कर तृतीय स्थान में जगह बनाया है। इस तरह कुल परीक्षा परिणाम 74.69 फीसदी रहा जो पिछले साल की तुलना में 3.44 फीसदी कम हुआ है। सफलता प्राप्त किए समस्त विद्यार्थियों को संस्था के युवा प्राचार्य श्री बसंत त्रिवेदी द्वारा सर्टिफिकेट और उद्बोबोधन दिया गया कि “परिश्रम का चिराग सफलता से जलता है”

*ये रहे उपस्थित*

इस कार्यक्रम पर शाला समिति के प्रमुख श्री खेदू राम यादव, पालक जीवन लाल यादव, ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी के प्रथम नागरिक व सरपंच श्रीमती लक्ष्मी दीवान, श्री दीपेश दिवान, संस्था के समस्त अध्यापकगण, वरिष्ठ व्याखाता श्री केआर साहू, दिनेश निर्मलकर, विरेन्द्र सिन्हा, डॉ ओम प्रकाश वर्मा , कक्षा शिक्षक एवम् मंच संचालक दीपक कुमार गवली, श्री हरि नारायण यादव, श्री किरण लाल दीवान, श्री हेमंत कुमार दाऊ, श्रीमति नूतन साहू, श्री मति योगेश्वरी यादव, जिला वॉलीबॉल कोच एवम् व्यायाम शिक्षक श्री सूरज महाडिक सहित समस्त कर्मचारियों एवं विधार्थियो की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की समाप्ति श्री के आर साहू के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ, जिसमे विद्यार्थियों को कहा गया की “कोशिश हमें अंतिम क्षण तक करनी चाहिए जीवन में सफलता मिले या ना मिले परंतु तजुर्बा तो मिलेगा ही।”.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read