सर्व सेन (नाई) समाज कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष बने कामदेव सेन, जिला सचिव रेखालाल श्रीवास, जिला कोषाध्यक्ष अनिल श्रीवास बनाये गये (मुकेश चौहान और भींगेश्वर सेन बनाये गये जिला उपाध्यक्ष)

सर्व सेन (नाई) समाज कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष बने कामदेव सेन, जिला सचिव रेखालाल श्रीवास, जिला कोषाध्यक्ष अनिल श्रीवास बनाये गये (मुकेश चौहान और भींगेश्वर सेन बनाये गये जिला उपाध्यक्ष)

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

सर्व सेन (नाई) समाज कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष बने कामदेव सेन, जिला सचिव रेखालाल श्रीवास, जिला कोषाध्यक्ष अनिल श्रीवास बनाये गये
(मुकेश चौहान और भींगेश्वर सेन बनाये गये जिला उपाध्यक्ष)


बलोदा बाज़ार–:· छत्तीसगढ़ प्रांत सेन (नाई) समाज के प्रांताध्यक्ष श्री पुनीत राम सेन एवं समस्त कार्यकारिणी के निर्देशानुर एवं प्रांत कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के सहमति से आज दिनांक 21.04.2025 को बलोदा बाजार भाठापारा जिला कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ट के पदाधिकारियो का निर्वाचन सर्व सम्मति से किया गया।

कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ट प्रांत सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष लोकनाथ सेन के उपस्थिति मे प्रकोष्ट के संभाग प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष मुलेश्वर श्रीवास जी द्वारा प्रकोष्ट के गठन आवश्यकता और कर्मचारियों के संगठित करने के बिषय मे अपना विचार रखा गया

जिसके पश्चात जिला पदाधिकारियो के रूप मे अध्यक्ष श्री कामदेव सेन (हथबंद, सिमगा), जिला उपाध्यक्ष श्री मुकेश चौहान (पलारी), श्री भींगेश्वर सेन (बलोदा बाजार), जिला सचिव श्री रेखालाल श्रीवास (पलारी), जिला कोषाध्यक्ष श्री अनिल श्रीवास (कसडोल) का निर्वाचन सर्व सम्मती से किया गया।

निर्वाचन उपरांत नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष द्वारा अपने जिले मे कर्मचारी अधिकारियो को एक दूसरे से जोड़ना जिला स्तर पर सूचिबद्ध करना और आगामी समय मे प्रकोष्ट के माध्यम से रचनात्मक कार्यो को बढ़ावा देने कि बात कही गयी।

साथ हि आने वाले समय मे पूरे जिले मे कार्यकारिणी का विस्तार करना जो साथी किसी कारण से आज के बैठक मे नही आ पाये उन्हे भी कार्यकारिणी मे जल्द स्थान देने का प्रयास करने हेतु पहल करने कि बात कही गयी।

उपस्थिति अतिथियों और समाजिक गणमान्य जनों के द्वारा नव नियुक्त पदाधिकारियो का फुल माला और तिलक लगाकर अभिनन्दन किया गया।

 

जिला सेन समाज अध्यक्ष श्री बसंत श्रीवास द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को नियुक्ति पत्र जारी कर बधाई एवं शुभकामनाये दिया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read