परिश्रम ही सफलता का एकमात्र सूत्र है चोवाराम पूर्व माध्यमिक नवापारा का परिणाम परिणाम घोषित

परिश्रम ही सफलता का एकमात्र सूत्र है चोवाराम पूर्व माध्यमिक नवापारा का परिणाम परिणाम घोषित

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

परिश्रम ही सफलता का एकमात्र सूत्र है चोवाराम पूर्व माध्यमिक नवापारा का परिणाम परिणाम घोषित

छुरा(गिधनी)–:–शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा कोसमी संकुल केंद्र नवापारा में सत्र 2024- 25 का परीक्षा परिणाम संस्था प्रमुख चोवाराम देवांगन द्वारा शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों,महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों,पालकों शिक्षकों व अध्यनरत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में घोषित किया गया।

उक्त अवसर पर संस्था प्रमुख नें कहा कि बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक रहने एवं कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है परिश्रम ही सफलता का सूत्र एवं साधन है आज कक्षा छटवी से आठवीं तक के अध्ययनरत विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किया जा रहा है परीक्षा प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि कक्षा छठवीं में प्रथम लेख कुमार 90.6 % द्वितीय लेखन कुमार 88.16% तृतीय बसंती 85.83% कक्षा सातवीं में प्रथम कु आरती 89% द्वितीय कु पूजा 80.3% तृतीय कुमकुम नागेश 84.6% एवं कक्षा आठवीं में प्रथम चेतना साहू 89.83% द्वितीय स्वाति 72.5% तृतीय रत्ना 66.83% प्राप्त किए।शिक्षक राजकुमार लहरे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही वह साधन है जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। कक्षा में स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रधान पाठक चोवाराम देवांगन शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिलीप एवं महिला समिति के अध्यक्ष ललिता सचिव यशोदा कोषाध्यक्ष मोहिनी साहू द्वारा शील्ड मेडल प्रगति पत्र प्रदान किया गया।इस अवसर पर शिक्षक गण पिलेश्वर कुमार साहू अखिलेश खरे जितेंद्र साहू उपस्थित रहे।सभी बच्चों एवं उपस्थित सदस्यों के लिए नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था संस्था द्वारा किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read