मुर्गी के शिकार करने आया तेंदुआ गिरा कुंए में

मुर्गी के शिकार करने आया तेंदुआ गिरा कुंए में

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

मुर्गी के शिकार करने आया तेंदुआ गिरा कुंए में

छुरा(गिधनी)–:–वन परिक्षेत्र पांडुका के अंतर्गत पंडरीपानी (खरखरा) में एक तेंदुआ कुएं में गिर गया।गांव वालों ने बताया कि तेंदुआ रात के अंधेरे में भागबाई कमार के घर के बाड़ी में घुसा और मुर्गी को उठाकर भाग रहा था। इसी दौरान वह कुएं में गिर गया।घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से सीढ़ी और रस्सी के सहारे तेंदुए को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ अक्सर गांव में घुस आता है और पालतू जानवरों का शिकार करता है।बीती रात भी वह शिकार की तलाश में आया था। सुबह गांव वालों ने जब देखा तो वह कुएं में फंसा हुआ था।इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।कुएं में फंसे तेंदुए को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।वन विभाग के कर्मचारी लोगों को समझाइश भी दे रहे हैं,लेकिन लोग खतरे की परवाह किए बिना तेंदुआ देखने उमड़ रहे हैं।बता दे कि पाण्डुका परिक्षेत्र के जंगलों में भारी मात्रा में जंगली जीव खासकर तेंदुए है पर बीते लगभग 9 महीने के अंतर्गत पांडुका परिक्षेत्र में हिरणों जिसमें तीर लगा हुआ इसी बिट का था और दो तेंदुआ की मौत की लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।एक जिसकी खेत में मौत हुई थी दूसरा हाल ही में पंचायत चुनाव के समय सिर में गहरा निशान था।दोनों सांकरा बिट में मरा हुआ था।और फिर यह तीसरा तेंदुआ कुएं में जा गिरा है। सूत्रों की माने तो मौके पर बिट गार्ड नजर नहीं आया केवल एक वन कर्मचारी नजर आया अब क्या इसे विभाग के टीम बचा पाएगा फिलहाल रेस्क्यू जारी है।विभाग की टीम मौके पर है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read