माया छाया” संबलपुरी रैप गाने ने मचाई धूम, आदिबावा का नया गाना रिलीज

माया छाया” संबलपुरी रैप गाने ने मचाई धूम, आदिबावा का नया गाना रिलीज

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

“माया छाया” संबलपुरी रैप गाने ने मचाई धूम, आदिबावा का नया गाना रिलीज

छत्तीसगढ़–:– संबलपुर के मशहूर रैपर आदिबावा का नया गाना “माया छाया” रिलीज होते ही दर्शकों के बीच धूम मचा रहा है इस गाने को आदिबावा ने खुद लिखा है और संगीत धीरज भुमरकर ने दिया है गाने की मिक्सिंग और मास्टरिंग भी धीरज भुमरकर ने ही की है।
गाने के बोल और संगीत ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा जोरों पर है आदिबावा के प्रशंसक उनके नए गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब जब यह गाना रिलीज हुआ है, तो दर्शकों की प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक है।
आदिबावा के इस नए गाने ने एक बार फिर से उनकी प्रतिभा को साबित कर दिया है और दर्शकों के बीच खुशी का माहौल बना दिया है आदिबावा की गायन शैली और धीरज भुमरकर के संगीत ने इस गाने को एक अद्वितीय पहचान दिलाई है।
आदिबावा ने खुद गाने के बोल लिखे हैं जो बहुत ही अर्थपूर्ण और भावपूर्ण हैं ,
आदिबावा ने संबलपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री को बहुत से रैप गाने दिए हैं जिसमे से , पहाड़ी नोनी, खुटी जाम, संजय दत्त जैसे अनेक गाने ।
हाल ही “ माया छाया ” गाने को धीरज भुमरकर ने संगीत दिया है जो गाने के बोलों के साथ पूरी तरह से न्याय करता है,
गाने की मिक्सिंग और मास्टरिंग भी धीरज भुमरकर ने ही की है जो गाने को एक पेशेवर स्पर्श देती है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read