अपराध निरोधक समिति ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को भेंट किया सेवा पथ पुस्तक सेवा पथ पुस्तक भेंट कर सीओ नानपारा को किया सम्मानित

अपराध निरोधक समिति ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को भेंट किया सेवा पथ पुस्तक सेवा पथ पुस्तक भेंट कर सीओ नानपारा को किया सम्मानित

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता –अली शेर कादरी की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तरप्रदेश)

अपराध निरोधक समिति ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को भेंट किया सेवा पथ पुस्तक

सेवा पथ पुस्तक भेंट कर सीओ नानपारा को किया सम्मानित

रुपईडीहा बहराइच–:– उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति लखनऊ चेयरमेन यशस्वी कमलेश श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर समिति के बहराइच सचिव व जेल विजिटर जिला कारागार बहराइच केशव कुमार मौर्या एवं नगर पंचायत रुपईडीहा निवासी जिला उपाध्यक्ष शेरसिंह कसौधन के कुशल नेतृत्व में जिला संगठन मंत्री व मीडिया प्रभारी संतोष मिश्रा, नगर पंचायत रुपईडीहा उपाध्यक्ष इरशाद हुसैन, एवं नगर मंत्री महबूब अहमद द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रद्युम्न सिंह को उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति टीम बहराइच द्वारा सेवा पथ दर्पण पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। सेवा के 87 वर्ष पूरे होने पर अपराध रोकने के साथ-साथ अपराधी को सुधारने का मानवीय प्रयास का संकल्प भी दोहराया गया। इसलिए मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री सिंह ने अपराध निरोधक समिति के कार्यों की सराहना करते हुए समिति को अपना हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read