शाला प्रवेश उत्सव में दिखा उल्लास, देवभोग में नवप्रवेशी बच्चों का हुआ भव्य स्वागत, मंच पर झलकी संस्कृति की छटा…

शाला प्रवेश उत्सव में दिखा उल्लास, देवभोग में नवप्रवेशी बच्चों का हुआ भव्य स्वागत, मंच पर झलकी संस्कृति की छटा…

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

शाला प्रवेश उत्सव में दिखा उल्लास, देवभोग में नवप्रवेशी बच्चों का हुआ भव्य स्वागत, मंच पर झलकी संस्कृति की छटा…


देवभोग–:–देवभोग मुख्यालय में बुधवार को विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन अत्यंत उत्साह और पारंपरिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति के बीच नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत और मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य से हुई जिसने मंच पर आसीन अतिथियों और समस्त उपस्थितजनों का मन मोह लिया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने अपनी कला से सबका दिल जीत लिया। इसके उपरांत नवप्रवेशी विद्यार्थियों का पारंपरिक विधि से स्वागत किया गया। बच्चों को टीका लगाकर, मुँह मीठा कराकर, माला पहनाकर सम्मानपूर्वक शिक्षा सत्र में प्रवेश दिलाया गया। साथ ही उन्हें गणवेश, पाठ्यपुस्तकें और साइकिल भी वितरित की गईं जिससे बच्चों और उनके अभिभावकों के चेहरों पर प्रसन्नता छलक उठी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक राम ध्रुव उपस्थित रहे, उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही सशक्त समाज की नींव है उन्होंने सभी नवप्रवेशी बच्चों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी ने की जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए ग्रामीण अंचलों में शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर बल दिया विशेष अतिथियों में जिला पंचायत सभापति देशबंधु नायक जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंघल, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश तिवारी, चंद्रशेखर सोनवानी, जनपद उपाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बच्चों को स्कूल भेजने के महत्व पर प्रकाश डाला। देवभोग एसडीएम तुलसीदास मरकाम, स्थानीय जनपद सदस्यगण, पार्षद, शिक्षकगण तथा अभिभावकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक गौरवमयी बना दिया। यह उत्सव शिक्षा के क्षेत्र में एक सशक्त संदेश के रूप में उभरा, जिसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता रही और यह निश्चित ही बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करेगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read