गणवेश वितरण के साथ शाला प्रवेशोत्सव मनाया खीर पूड़ी एवं मिष्ठान्न से बच्चो का किया स्वागत

गणवेश वितरण के साथ शाला प्रवेशोत्सव मनाया खीर पूड़ी एवं मिष्ठान्न से बच्चो का किया स्वागत

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव”प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

गणवेश वितरण के साथ शाला प्रवेशोत्सव मनाया

खीर पूड़ी एवं मिष्ठान्न से बच्चो का किया स्वागत

छुरा/गिधनी–:–ग्राम पंचायत लोहझर के आश्रित ग्राम खट्टी के शासकीय प्राथमिक शाला में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन भव्य रूप से किया गया।एस.एम. सी.अध्यक्षा ललिता धृतलहरे की अध्यक्षता में आयोजित बच्चो के शाला प्रवेशोत्सव के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर रहे।मां सरस्वती के छाया चित्र पर पूजा अर्चना पश्चात बच्चो का गुलाल आबिर से तिलक दे मुखमिठा कर स्वागत किया।मुख्य अतिथि छतर सिंह ठाकुर ने बच्चो को पुस्तक एवं गणवेश वितरण कर खूब मन लगाकर पढ़ने व शासन से प्राप्त सभी सुविधाओं के बारे में बताया।उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित पालकों को बच्चो के प्रति विशेष ध्यान रखने की बाते कही।अतिथियों के उत्प्रेरणा संदेश में संकुल समन्वयक विनोद चंद्राकर,शास. माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक एच.एल. नायक,प्रखर मंच संचालक एवं शिक्षक राधेलाल साहू ने बच्चो का मनोबल बढ़ाते हुए अपने भावों को प्रकट किए।तत्पश्चात बच्चो को खीर पूड़ी,मिष्ठान्न एवं चॉकलेट आदि वितरण किए इस दौरान ग्राम पटेल धरम दास बंदे, वार्ड पंच भरत बंदे, विश्वनाथ बंदे, हेम दास बंदे, रामविशाल,खेमराज, शाला विकास समिति के सदस्य गण मौजूद रहे।शिक्षक लवण साहू ने सभी का स्वागत एवं सम्मान किया एवं प्रधान पाठक नोहर पटेल ने मंच संचालन करते हुए सभी अतिथियों एवं ग्राम वासियों पालक गणों का आभार व्यक्त किए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read