मण्डल के बूथों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात ‘123 वां एपिसोड देखा सुना

मण्डल के बूथों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात ‘123 वां एपिसोड देखा सुना

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता –चरण सिंह क्षेत्रपाल की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

मण्डल के बूथों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात ‘123 वां एपिसोड देखा सुना

देवभोग–:–आज 29 जून 2025, दिन -रविवार समय 11.00 बजे भाजपा मण्डल झाखरपारा के अनेकों बूथों और शक्ति केंद्रों में यशस्वी लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘ मन की बात ‘ कार्यक्रम का 123 वां एपिसोड को सफल क्रियान्वयन हेतु मण्डल अध्यक्ष भगवानों बेहेरा ने सभी बूथ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को प्रमुख रूप से सुनने देखने को प्रेरित किया गया। जिसमें करला गुड़ा बूथ क्रमांक 241, व खोकसरा बूंथ क्रमांक 297 में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुना देखा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘ मन की बात ‘ में यह बात कही की इस बार हमने योग दिवस की आकर्षक तस्वीरें देखीं,इन सफलताओं ने एक विश्वास दिलाया है, कि आने वाले समय में भारत और सशक्त होगा, योग दुनिया की ताकत है।मन की बात कार्यक्रम देश को एक सूत्र में पिरोकर सभी देशवासियों की अपनी मातृभूमि के प्रति समर्पण, सम्मान और स्नेह को राष्ट्र व्यापी स्वरूप प्रदान करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ओजस्वी और प्रेरणादायक वचन हमेशा हम सभी को प्रेरित करते हैं,मन की बात कार्यक्रम को झाखरपारा मण्डल के अंतर्गत सभी शक्ति केंद्र व बूथों में स्थानीय ग्रामीण भाजपा कार्यकर्ता,बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी,संयोजक,सह संयोजक,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता के साथ अन्य कई
स्थानीय ग्रामीणों ने देखा सुना।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read