शिक्षा ही सफलता की कुंजी – विधायक रोहित साहू शिक्षा के साथ व्यवहारिक ज्ञान एवं जीवन उपयोगी कौशल भी जरूरी

शिक्षा ही सफलता की कुंजी – विधायक रोहित साहू शिक्षा के साथ व्यवहारिक ज्ञान एवं जीवन उपयोगी कौशल भी जरूरी

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

शिक्षा ही सफलता की कुंजी – विधायक रोहित साहू
शिक्षा के साथ व्यवहारिक ज्ञान एवं जीवन उपयोगी कौशल भी जरूरी

छुरा/गिधनी–:–विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव शिव मंदिर प्रांगण हरदी में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रोहित साहू थे। अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष मीरा ठाकुर ने किया। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति लेखराज ध्रुवा, श्रीमती शिवांगी चतुर्वेदी आसीन थे। विशिष्ट तिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष कुलेश्वर सोनवानी, जनपद सदस्य सुखबती टांडे, सरपंच गोमती संतु ध्रुव, उपसरपंच रूपनाथ बंजारे,चंपा कंवर, चमनलाल यादव मंचासीन थे।अतिथि के रूप में हरीश साहू, जगदीश यदु, राजू साहू, रामलाल कुलदीप, मानसिंह निषाद,मुंगेश्वरी ठाकुर, अशोक ठाकुर, सुजल कोठारी,दिशांक चंद्राकर, तुलसी साहू, राकेश शर्मा,भरत साहू विराजमान थे। अतिथियों का भव्य स्वागत पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप एवं स्काउट गाइड द्वारा हर्ष हर्ष जय के निनादों के साथ हुआ।हरदेश्वर नाथ भगवान शिव एवं मां शारदे की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।मुख्य अतिथि के आसंदी से विधायक रोहित साहू ने बच्चों से संवाद करते हुए शिक्षा के व्यापक उद्देश्य को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री तक ही सीमित नहीं होनी चाहिए बल्कि व्यावहारिक ज्ञान एवं जीवन उपयोगी कौशल भी उतना ही जरूरी है।आज का विद्यार्थी जितना अधिक सीखने को उत्सुक रहेगा उसका भविष्य उतना ही उज्जवल होगा। संस्कार जीवन का मूल है।साहू ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करने से सफलता जरूर मिलेगी।मंजिल पाने के लिए सपना देखना जरूरी है।विधायक रोहित साहू द्वारा पूर्व माध्यमिक शाला हरदी में अहाता निर्माण हेतु 10 लाख, टीना शेड निर्माण हेतु 10 लाख, तुमगांव में आंगनबाड़ी भवन,डांगनबाय में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख का घोषणा किए।मीरा ठाकुर ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि शिक्षा जीवन की नींव है।शिक्षा, शेरनी का वो दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा। विकास का नया आयाम गढ़ना है तो पढ़ना होगा।विशेष अतिथि की आसंदी से जिला पंचायत सभापति लेखराज ध्रुवा ने कहा कि बच्चों के विकास में पालको की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।जिला पंचायत सभापति शिवांगी चतुर्वेदी ने कहा कि बच्चे मोबाइल से दूर रहे किताबो से दोस्ती करें। किताब वो रोशनी है जो सारे अंधकार को दूर करता है।जनपद उपाध्यक्ष कुलेश्वर सोनवानी ने कहा कि खरगोश की भांति लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें।उपसरपंच संघ के अध्यक्ष रूपनाथ बंजारे द्वारा मांग पत्र वाचन किया गया। प्रतिवेदन वाचन सह स्वागत अभिभाषण में विकासखंड शिक्षा अधिकारी के.एल. मतावले ने कहा कि बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु छुरा विकासखंड सदैव प्रतिबद्ध है।हमारे द्वारा बच्चों को परीक्षा में अच्छे अंक से सफलता अर्जित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।जिसके फलस्वरुप बोर्ड परीक्षाओं में छुरा विकासखंड उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है। राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा, प्रयास आवासीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रतियोगी परीक्षाओं में भी हमारे बच्चों ने बड़ी संख्या में सफलता अर्जित किया है।बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।जिस पर विधायक रोहित साहू द्वारा पारितोषिक राशि ₹ 5000 प्रदान किया गया। 10वीं, 12वीं में विकासखंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया।हरदी के बच्चों द्वारा विविध स्तर पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को भी सम्मानित किया गया।दिव्यांग बच्चों को लो विजन किट,श्रवण यंत्र, टी एल किट, स्मार्ट यंत्र, हैंड मेनीफायर आदि सामग्री वितरित किया गया।नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर मुंह मीठा कर पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश वितरण किया गया। सरस्वती सायकल योजनांतर्गत नवमी के बच्चों को साइकिल वितरण किया गया। शिव मंदिर परिसर में एक पेड़ मां के नाम पर पौधारोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राधेलाल साहू एवं स्काउट मास्टर अर्जुन धनंजय सिन्हा द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन विकासखंड स्त्रोत समन्वयक हरीश देवांगन ने किया। स्काउट गाइड, एनएसएस, रेडक्रॉस के बच्चों ने विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में प्राचार्य एन.सी. साहू, के.के. साहू, गिरजा शंकर देवांगन, प्रदीप मिश्रा, कृष्णा यादव, प्रधान पाठक सुखेश्वर पंकज, तिवारी, समन्वयक विनोद सिन्हा, संतराम कंवर, संतोष साहू, खोरबाहरा निषाद, मनहरण यादव, विनोद चंद्राकर, प्रेमनारायण ध्रुव, माधव ध्रुव, पंकज साहू नंदझरोखा कुर्रे, केशव विश्वकर्मा, योगेंद्र साहू, केदार साहू, अशलम कुरैशी, सुषमा गिलहरे, प्रकाश ध्रुव, घनश्याम यादव, बालकृष्ण, राकेश देवांगन, जितेन्द्र साहू, त्रिलोक ध्रुव, महेन्द्र साहू, रणवीर कुर्रे, प्रवीण द्विवेदी, एकता कुर्रे, वीरेन्द्र ठाकुर, सुदामा लोधी, गिरवर ध्रुव, सहित सभी संकुल समन्वयक, शिक्षकगण, पत्रकार, जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read