विधानसभा, लोकसभा परिसीमन के पूर्व विकासखण्डों का किया जावे परिसीमन-मुरलीधर सिन्हा

विधानसभा, लोकसभा परिसीमन के पूर्व विकासखण्डों का किया जावे परिसीमन-मुरलीधर सिन्हा

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

विधानसभा, लोकसभा परिसीमन के पूर्व विकासखण्डों का किया जावे परिसीमन-मुरलीधर सिन्हा

गरियाबंद –:–भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिला महामन्त्री मुरलीधर सिन्हा ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भारत की जनगणना दो चरणों में होने की अधिसूचना जारी कर दिया है जिसमें जाति जनगणना होना भी बताया गया जिसके पश्चात विधानसभा/लोकसभा क्षेत्रों का परिसीमन होना है । श्री सिन्हा ने बताया कि विधानसभा एवं लोकसभा क्षेत्रों का अनेकों बार परिसीमन हुए हैं लेकिन विकासखण्डों का परिसीमन वर्ष 1981 के बाद नहीं हुआ है जबकि जनसँख्या तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ चुकी है और समय की माँग है कि ब्लॉक डवलपमेंट (विकासखण्ड) को युक्तियुक्तकरण करने की आवश्यकता है क्योंकि जनसँख्या के साथ-साथ दूरी भी कम करने की जरूरत है । उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि गरियाबंद जिला के मैनपुर विकासखण्ड के गाँव की दूरी मुख्यालय से 90 से 100 किमी है, आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों को आने-जाने आवागमन में धन एवं समय की बर्बादी होती है, मानसिक व आर्थिक नुकसान ज्यादा होता है जबकि नजदीक विकासखण्ड देवभोग से मैनपुर विकासखण्ड का लगा ग्रामों की दूरी महज 5 या 10 किमी है यदि ऐसे ग्रामों को परिसीमन किये जाते हैं और नया विकासखण्ड ध्रुवागुड़ी बन जायेंगे तो आम जनता को बहुत ही सहूलियत होगी । गरियाबंद जिला में आज की स्थिति में राजिम, पाण्डुका, ध्रुवागुड़ी, झाखरपारा जैसे क्षेत्र को विकासखण्ड बनाना अति आवश्यक है इसलिये जनगणना के बाद विधानसभा व लोकसभा क्षेत्रों का परिसीमन करने के पूर्व विकासखण्डों का परिसीमन करके युक्तियुक्त बनाने भाजपा नेता मुरलीधर सिन्हा ने क्षेत्र के सांसद, विधायकों, जिला पंचायत/जनपद पंचायत एवं अन्य क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों से सरकार तक ले जाने की माँग किये हैं ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read