अंगना के गोठ हमर गांव हमर माटी मैं सिरजन जिला गरियाबंद की भागीदारी प्रदेशाध्यक्ष डा दीनदयाल साहू का किए आत्त्मीय सम्मान

अंगना के गोठ हमर गांव हमर माटी मैं सिरजन जिला गरियाबंद की भागीदारी प्रदेशाध्यक्ष डा दीनदयाल साहू का किए आत्त्मीय सम्मान

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

अंगना के गोठ हमर गांव हमर माटी मैं सिरजन जिला गरियाबंद की भागीदारी प्रदेशाध्यक्ष डा दीनदयाल साहू का किए आत्त्मीय सम्मान

छुरा/गिधनी–:–भिलाई स्थित नेहरु नगर में अंगना के गोठ हमर गांव हमर माटी कार्यालय पहुंचकर चैनल के प्रधान सम्पादक डा डी पी देशमुख से मुलाकात किए। तत्पश्चात प्रदेश सिरजन लोक कला एवं साहित्य संस्था के प्रदेशाध्यक्ष और अंगना केगोठ के डायरेक्टर डा दीनदयाल साहू कि शाल श्री फल और गमछा भेंटकर आत्मीय सम्मान किए।
कला-परम्परा कला बिरादरी ,ज्ञरिभूमि चौपाल अंक प्रकाशन के साद साथ हमर गांव हमर माटी माटी कार्यक्रम संचालित कर अंगना के गोठ यूट्यूब चैनल में छत्तीसगढ़ के तीज त्योहार रहन-सहन खान पान संस्कृति परम्परा पर्यटन पुरातत्व और विलुप्त हो रही कला पंथी चंदैनी बांस गीत सुआ गीत राऊत नाचा खड़ी नाचा साथ रहस डण्डा नृत्य भरथरी और पण्डवानी जैसी विधाओं के संरक्षण संवर्धन में साहसिक और सराहनीय प्रयास वर्षों से किए जा रहे हैं।जिसे देखते हुए सिरजन संस्था जिला गरियाबंद,धमतरी द्वारा डां दीनदयाल साहू जन्मदिवस मौके पर अंगना के गोठ कार्यालय नेहरु नगर भिलाई पहुंचकर उनका आत्मीय सम्मान किए। इस अवसर पर सिरजन के दुर्ग जिला ईकाई अध्यक्ष सचिव जागृति सार्वा कला परम्परा के प्रांतीय प्रधान सम्पादक डा डी पी देशमुख ,सिरजन के प्रदेशाध्यक्ष डा दीनदयाल साहू
केन्द्रीय प्रतिनिधि डा ईश्वर तारक रायपुर जिला सिरजन संस्थापक गौकरण मानिकपुरी , प्रधान संरश्रक नूतन लाल साहू,संरश्रक सेवक ठाकुर ,अध्यक्ष तुलेश्वर घृतलहरे , सिरजन साहित्य के अध्यक्ष हलधर नाथ जोगी सिरजन कला से उपाध्यक्ष महेश्वरी सिन्हा ,सहसचिव रूक्मणी दीवान ,कोषाध्यक्ष गिरवर ध्रुव, पूर्व पदाधिकारी गंगा बाई मानिकपुरी , खेमने निषाद रेखा नाथ जोगी,महेश निर्मलकर आदि मौजूद रहे। सम्मान सभा का संचालन हलधर नाथ जोगी ने किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read