सेन संगवारी कवि सम्मेलन एवं पर्यावरण जागरूकता

सेन संगवारी कवि सम्मेलन एवं पर्यावरण जागरूकता

इन्हे भी जरूर देखे

सेन संगवारी कवि सम्मेलन एवं पर्यावरण जागरूकता

सेन संगवारी द्वारा कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन, प्रदेश भर से आये पर्यावरण प्रेमियों में से पर्यारण मित्रों के नामों की हुई घोषणा
कविता लेखन एक उपासना, एक विशेष विधा और क्षेत्र की अराधना करने से मिलेगी सफलता – विनय शर्मा दीप
बलौदाबाजार (10.08.2025)–:– आज दिनांक 10 अगस्त 2025 को सेन संगवारी सामाजिक उत्थान मंच के माध्यम से सेन समाज के नवोदित कवियों के लिए आनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था। उक्त कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में छ.ग. सेन/श्रीवास समाज के प्रसिद्ध कवि श्री रामरतन श्रीवास, राधे राधे जी जुड़े हुए थे। वही विशिष्ठ अतिथि के रूप में मुम्बई से राष्ट्रीय कवि विनय शर्मा (सेन) दीप जी और रायपुर सर्व नाई सेन समाज के जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज ठाकुर जी उपस्थित रहें। सर्व प्रथम मंच संचलन कर रहे प्रदेश उपाध्यक्ष तुलेश्वर सेन जी द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। जिसके पश्चात लोकनाथ सेन द्वारा सेन जी की आरती के माध्यम से कविता पाठ का शुभारंभ किया गया। कविता पाठ के कड़ी के पूर्व सेन संगवारी सामाजिक उत्थान मंच के विषय में संक्षिप्त जानकारी श्री लोकनाथ सेन द्वारा बताते हुए मंच को बताया गया कि यह समाज में रचनात्मक कार्य को करने के लिए एक मंच है जिसमें हम शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, नशामुक्ति, सांस्कृतिक साहित्यिक जगत, पर्यारण और विविध क्षत्रों में काम करते हैं। तत्पश्चात कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। कवि सम्मेलन में पर्यावरण, सामाजिक जागरूकता, वृक्षारोपण, ग्लोबल वार्मिंग आदि विषयों पर कविता पाठ किया गया। कविता पाठ करने वाले कवियों में श्री राम रतन श्रीवास राधे राधे, श्री विनय शर्मा दीप, श्री तुलेश्वर सेन, श्री लोकनाथ सेन, श्री द्वारिका धीश सेन, कु किरण सेन, श्री चन्द्रहास सेन, श्री होरीलाल उमरे, श्री राम सहाय जी, श्री बंसत श्रीवास जी, श्री रजनीश कुमार जी, श्री राधेश्याम सेन जी, श्री नोहर राम शाण्डिल्य जी रहें। कविता पाठ के पश्चात प्रान्तीय प्रर्यावरण जागरूकता प्रमुख श्री नरेन्द्र सेन जी द्वारा प्रदेश भर के पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले साामाजिक बंधुओं में से पर्यावरण मित्र के नामों की घोषणा किया गया जिसमें बलौदाबाजार से श्री प्रकाश कुमार सेन, रायपुर श्री नारायण सेन, कोरबा से श्री राकेश श्रीवास, जांजगीर से श्री महेन्द्र श्रीवास, सारंगढ़़ से श्री सुरेश कुमार श्रीवास, राजनांदगांव से श्री अनिल श्रीवास, दुर्ग से श्री श्री संतोष उमरे, धमतरी से श्री विकास सेन, कोण्डगांव से श्री संदीप कुमार सेन, बालोद से श्रीमती मंजू ललित कौशिक, गरियाबंद से श्री डिगेश्वर कुमार सेन जी को नामांकित किया गया। उक्त सभी पर्यावरण मित्रों को स्व. श्री नवली सीताराम सेन जी के स्मृति में पुरस्कार आनलाइन उनके पते पर भेजा जायेगा साथ ही शेष प्रविष्ठियों को जल्द ही आनलाइन प्रशस्ति पत्र सेन संगवारी के द्वारा जारी किया जायेगा। कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ठ रायपुर जिला अध्यक्ष श्री सुशील कौशिक जी द्वारा आयोजन समिति को बधाई प्रेषित किया गया। पर्यावरण विद एवं सर्व नाई सेन समाज रायपुर जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज ठाकुर द्वारा कहा गया कि सेन समाज लगातार पर्यारण के दिशा मे काम कर रहा है, इससे न केवल व्यक्ति विशेष बल्कि समाज का सभी स्थानों पर विशेष पहचान बन रहा है। समाज के एकता और अखण्डता के लिए ऐसे रचनात्मक काम जिसमें हम सभी मिलकर एक साथ काम करते है महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में हमारे समाज को प्रत्येक जिले में पर्यावरण के दिशा में काम करना चाहिए एवं समाजिक भवन के आस पास वृक्षारोपण करते हुए हरा भरा बनाना चाहिए। मुंबई से जुड़े श्री विनय शर्मा (सेन) दीप जी ने कहा की वर्तमान समय में हमे लेखन के विविध क्षेत्रों और विधाओं पर ध्यान केन्द्रीत करने के बजाये एक विशेष विधा पर अभ्यास करते हुए उसमें महारत हासिल करने की आवश्यकता है। साथ ही हमें विशेष समय पर विषय विषेश पर लेखन करना चाहिए जिससे हमारे लेखनी में बजबूती और प्रखरता आये। ज्ञात हो कि विनय शर्मा दीप जी की रचनाये वर्तमान में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की किताबों में बच्चों को पढ़ाया जाता है साथ ही केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड में भी उनके लेखनी को स्थान मिला हुआ है। अंत में मुख्य अतिथि के आसंदी से श्री रामरतन श्रीवास जी ने सभी कवियों और पर्यावरण मित्रों को साधुवाद दिया गया साथ ही सभी को बधाई प्रेषित किया गया। सभी कविता पाठ करने वाले कवियों को आनलाइन प्रशस्ति पत्र जारी किया जायेगा एवं चयनित कवियों को श्री प्रीतपाल सेन जी के माध्यम से आनलाइन पुरस्कार प्रेषित किया जायेगा। अंत में सेन संगवारी के प्रदेश अध्यक्ष श्री परमानंद सेन, प्रदेश संरक्षक श्री हरेंद्र उमरे, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रीतपाल सिंह सेन, प्रदेश सहसचिव श्री द्वारिकाधीश सेन द्वारा उपस्थिति सभी अतिथियों एवं कवियों को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कवि सम्मेलन का समापन किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read