स्टूडेंट ऑफ द मंथ सम्मान से नवाज़े गए छात्र-छात्राएँ

स्टूडेंट ऑफ द मंथ सम्मान से नवाज़े गए छात्र-छात्राएँ

इन्हे भी जरूर देखे

स्टूडेंट ऑफ द मंथ सम्मान से नवाज़े गए छात्र-छात्राएँ

मैनपुर –:–वनांचल क्षेत्र के सुदूर इलाके में स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोना में हर माह की तरह इस माह भी “स्टूडेंट ऑफ द मंथ” सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानपाठक एवं शिक्षकगणों की उपस्थिति में विद्यार्थियो को गौरव गरियाबंद के तहत मासिक टेस्ट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन, अनुशासन, नियमित उपस्थिति तथा रचनात्मक गतिविधियों में सहभागिता के आधार पर सम्मानित किया गया।
इस माह “स्टूडेंट ऑफ द मंथ” का खिताब कक्षा सातवीं की छात्रा मीनाक्षी साहू को प्रदान किया गया। उन्हें यह सम्मान उनकी मेहनत, लगन और विद्यालयीन गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया।
शिक्षक पेश्वर यादव ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि – “ऐसे प्रयास विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धा और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ाते हैं।वहीं सेल्फी जोन जैसी पहल बच्चों की उपलब्धियों को यादगार बनाने का अवसर देती है.
समारोह में अन्य विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहित किया गया तथा उन्हें आने वाले महीनों में इस सम्मान को पाने के लिए बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकगण सूरजप्रसाद पात्र,पेश्वर यादव ,मानसिंह नागेश, आलोक शर्मा मौजूद थे.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read