संजय नेताम ने किया आकस्मिक निरीक्षण, बच्चों को दिया 500 रुपये नगद पुरस्कार – कहा शिक्षा ही सफलता की कुंजी”

संजय नेताम ने किया आकस्मिक निरीक्षण, बच्चों को दिया 500 रुपये नगद पुरस्कार – कहा शिक्षा ही सफलता की कुंजी”

इन्हे भी जरूर देखे

“संजय नेताम ने किया आकस्मिक निरीक्षण, बच्चों को दिया 500 रुपये नगद पुरस्कार – कहा शिक्षा ही सफलता की कुंजी”

मैनपुर –:–
जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम ने विकासखंड मैनपुर के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शाला गिरहोला एवं प्राथमिक शाला देहारगुड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालयों में उपलब्ध भौतिक संसाधनों का बारीकी से अवलोकन किया और शिक्षकों से शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा की।
विद्यालय परिसर का जायजा लेने के बाद नेताम ने बच्चों से सीधा संवाद किया। उन्होंने बच्चों से पाठ्यक्रम से संबंधित कई प्रश्न पूछे। बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिए, जिन्हें सुनकर नेताम काफी प्रसन्न हुए। बच्चों की लगन और जिज्ञासा से प्रभावित होकर उन्होंने बच्चों को ₹500 का नगद पुरस्कार प्रदान किया।
इस अवसर पर बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए संजय नेताम ने कहा कि –
“निरंतर पढ़ाई करना ही जीवन में सफलता का मार्ग है। शिक्षा से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। आप सभी का भविष्य उज्ज्वल है, बस पढ़ाई को कभी मत छोड़ना।”
उन्होंने बच्चों से यह भी कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी शिक्षा को प्राथमिकता दें, क्योंकि शिक्षा ही इंसान को आत्मनिर्भर और मजबूत बनाती है। नेताम ने बच्चों को बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी।
निरीक्षण के दौरान बच्चों और शिक्षकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। संजय नेताम के इस प्रेरणादायी संवाद ने विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read