राजपुर में शिक्षकों की कमी से ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला।

राजपुर में शिक्षकों की कमी से ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला।

इन्हे भी जरूर देखे

राजपुर में शिक्षकों की कमी से ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला।

छुरा/गिधनी–:–ब्लांक मुख्यालय के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला राजपुर में शिक्षकों की कमी के कारण तालाबंदी कर दी है।ग्रामीणों का कहना है।कि जब तक स्कूल में पर्याप्त शिक्षक पदस्थ नहीं किए जाते, तब तक तालाबंदी जारी रहेगी।वर्तमान में स्कूल में 35-40 बच्चे अध्ययनरत हैं, लेकिन पढ़ाई का जिम्मा सिर्फ एक शिक्षक प्रमोद मोंगरे पर है। दूसरी शिक्षिका अनुसुईया चंद्रा ने पदस्थ होने के बाद केवल तीन दिन ही स्कूल अटेंड किया और फिर स्वास्थ्य अवकाश पर चली गईं।

स्कूल की समस्याएं:

-शिक्षकों की कमी–: –स्कूल में पर्याप्त शिक्षक नहीं हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
-बाउंड्रीवाल की कमी–:–स्कूल में बाउंड्रीवाल नहीं है और पास में तालाब स्थित है, जिससे बच्चों की सुरक्षा खतरे में है।

निगरानी की कमी–:– जब प्रमोद मोंगरे प्रशासनिक कार्यों में बाहर रहते हैं, तो स्कूल पूरी तरह बंद हो जाता है।

ग्रामीणों की मांग:

पूरा शिक्षक स्टाफ–:– ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सुबह से शाम तक नियमित पढ़ाई के लिए कम से कम दो शिक्षक नहीं मिलते, तब तक स्कूल नहीं खोला जाएगा।
बच्चों की सुरक्षा–:– ग्रामीण बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और चाहते हैं कि स्कूल में उचित व्यवस्था की जाए।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी किशुन मतावले और संकुल समन्वयक यशवंत सिन्हा ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।उनका कहना है कि यह आंदोलन बच्चों के भविष्य के लिए है और जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, वे डटे रहेंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read