जिला पंचायत सभापति शिवांगी चतुर्वेदी ने दी सिरजन को तीजहारिन सम्मान ,अंचल के सुप्रसिद्ध पर्यटन झरझरा में एकत्रित हुए जिले भर के कलाकार

जिला पंचायत सभापति शिवांगी चतुर्वेदी ने दी सिरजन को तीजहारिन सम्मान ,अंचल के सुप्रसिद्ध पर्यटन झरझरा में एकत्रित हुए जिले भर के कलाकार

इन्हे भी जरूर देखे

जिला पंचायत सभापति शिवांगी चतुर्वेदी ने दी सिरजन को तीजहारिन सम्मान ,अंचल के सुप्रसिद्ध पर्यटन झरझरा में एकत्रित हुए जिले भर के कलाकार

कोपरा–:- शुक्रवार को जिले के बहुआयामी सिरजन कला साहित्य संस्था जिला गरियाबंद का मासिक बैठक एवं तीजहारिन सम्मान धार्मिक एवं दैवीय स्थल पर आहूत किया गया ,जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति शिवांगी चतुर्वेदी ने महिला कलाकारों को साड़ी भेंटकर सम्मानित किया।वहीं सिरजन के लिए 10 हजार रुपये का सहयोग प्रदान सिरजन संस्था को दिया गया।तथा भवन दिलाने आश्वस्त किया और लगातार 11 वर्षों से सतत लोक कला संस्कृति के संरक्षण और कलाकारों के उत्थिन के दिशा में कार्य करने के लिए बधाई दी।इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति श्रीमती शिवांगी चतुर्वेदी ने कहा कि तीज का व्रत संकल्प शक्ति और अखंड सौभाग्य की कामना का प्रतीक पर्व है।इस आयोजन के माध्यम से हमने हमारी माताओं बहनों को प्रोत्साहित करने के साथ ही देश- प्रदेश व समाज के विकास के साथ हमारी पारंपरिक को सहेजने में उनके अतुलनीय योगदान है।तथा श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि हमारे लोगगीत तथा हमारे लोक पारंपरिक नाचा, पंडवानी,भरथरी,और अनेक विधाओं को सहेजने के लिए हम सबको जरूर है।तथा ऐसे रचनात्मक कार्य हेतू सिरजन को सहयोग और मार्गदर्शन करने की बात कही।कार्यक्रम में हरिभूमि के कोपरा संवाददाता उरेन्द्र साहू और मीडिया कर्मी सहयोगी ऊर्जावान युवा कार्यकर्ता सुरेन्द्र साहू का सम्मानित किया गया।इस अवसर पर झरझरा समिति के अध्यक्ष ढालू साहू सचिव रुपेश साहू संरक्षक भिखारी राम साहू,संचालक मोहन साहू सहसचिव अगेश राम साहू,शेखर साहू, रोहित साहू,हिरामण ध्रुव,भिखारी साहू,मोहन साहू,सिरजन के केन्द्रीय प्रतिनिधि डा ईश्वर तारक , संस्थापक गौकरण मानिकपुरी ,संरक्षक सेवक ठाकुर, बुधारु यादव,महिला केन्दीय प्रतिनिधि खेम निषाद संयोजिका गंगा बाई मानिकपुरी अध्यक्ष तुलेश्वर घृतलहरे , उपाध्यक्ष महेश्वरु सिन्हा सचिव बाबूलाल साहू कोषाध्यक्ष गिरवर सिंह ध्रुव, अन्य कलाकारों में बेलरदोना सरपंच मानिक राम कंवर जयसिंह दीवान उमेन्द ध्रुव रुप दास मानिकपुरी जोहते राम सिन्हा,कौशल बाई रजमत बाई महेश निर्मलकर रामकृष्ण सेन रोशन माधव राम भागवत सेन चैतू राम तारक डोमन साहू गौतम सिन्हा माखन साहू डोमन साहू दौलत यादव सहित सभी लोक कला विधा पंथी पण्डवानी सुआ भरथरी नाचा लोक कला मंच, जस गीत फाग गीत रास गीत राऊत नाचा के कलाकार मौजूद रहे। सभा का संचालन संस्थापक गौकरण मानिकपुरी और कोषाध्यक्ष गिरवर सिंह ध्रुव ने किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read