विधायक जनक ध्रुव का ग्रामीणों ने गांव -गांव किया ऐतिहासिक स्वागत

पैरी नदी में पुल के साथ देहारगुड़ा, जाड़ापदर सड़क निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से करूंगा मुलाकात

मैनपुर –:–बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव अपने अलग अंदाज से जाने पहचाने जाते है आज शुक्रवार झमाझम बारिश के बीच पैरी नदी को पैदल पारकर विधायक जनक ध्रुव अचानक जब ग्रामीणों से मुलाकात करने स्वयं मोटर साइकिल चलाते कई गांव पहुंचे तो विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामीण खुशी से गदगद हो गये और फुलमाला के साथ आत्मीयता से उनका स्वागत किया। विधायक जनक ध्रुव ने कई ग्रामीणों के घरो में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात किया उनके हालचाल जाने और तो और खेतो में पहुंचकर फसलो की स्थिति देखा किसानो से चर्चा किया। बारिश के बीच भींगते हुए विधायक जनक ध्रुव मोटर साइकिल से गांवो में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ ब्लाॅक कांग्रेस महामंत्री गेंदु यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश, डोमार साहू, तनवीर राजपूत, जाड़ापदर सरपंच उपासीन नागेश, पूर्व सरपंच हरचंद ध्रुव और कांग्रेस कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के वरिष्ठजन उपस्थित थे।

बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव आज दोपहर को मैनपुर से देहारगुड़ा पहुंचे और यहां से आमागुड़ा मार्ग होते हुए राजपुर के लिए रवाना हुए लेकिन पैरी नदी में पुल नही होने के कारण और नदी में बाढ़ के कारण जनक ध्रुव पैदल नदी पार किये साथ ही मोटर साइकिल स्वयं चलाते हुए अचानक राजपुर पहुंचे राजपुर में जाड़ापदर सरपंच श्रीमति उपासीन नागेश, उपसरपंच छबिलाल नागेश के नेतृत्व में उनका ऐतिहासिक स्वागत किया गया इस दौरान विधायक ने प्राथमिक शाला का निरीक्षण करने पहुंचे जहां एक मात्र शिक्षिका द्वारा पांच कक्षाओ के बच्चो को शिक्षा दिया जा रहा है। यहां स्कूली बच्चो से विधायक ने कई सवाल पूछे बच्चो ने सवालो के सही जवाब दिये तो विधायक ने तत्काल बच्चो को चाकलेट वितरण किया साथ ही स्कूल परिषर में चारो तरफ बागवानी लगवाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिया है। ग्राम राजपुर आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर बच्चो एवं पालको से चर्चा किया एवं बच्चो को चाकलेट वितरण किया। ग्राम जाड़ापदर पहुंचकर विधायक जनक ध्रुव ने कई ग्रामीणों से मुलाकात किया इस दौरान ग्रामीणों ने जनक ध्रुव का आत्मीयता से स्वागत किये साथ ही ग्रामीणों ने मांग किया कि इस क्षेत्र से बड़ी संख्या में छात्र पैरी नदी को पार कर देहारगुड़ा पढ़ाई करने जाते है सड़क और पुल निर्माण की मांग किया विधायक ने ग्रामीणों को आश्वास्त किया कि जल्द ही इस समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात किया जायेगा और पीएम जनमन योजना के तहत जाड़ापदर राजपुर देहारगुड़ा तक पक्की सड़क के साथ ही पुल निर्माण की मांग किया जायेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से यशवंत नागेश, चरण ओटी, खामसिंह नेताम, जगनाथ नागेश, रामचरण नागेश, नंदलाल नागेश, लालसिंह नागेश, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमृत नागेश, खामसिंह नेताम, अभीराम नागेश, मुकेश नागेश, हरसिंह नागेश, बालचंद नेताम, गौतम नेताम, मोहित नेताम, लिलेश्वर, तिर्थराज नागेश, तिजेश्वर नागेश, सोनु नेताम, केशव नाथ, गेंदलाल, नरसिंह नेताम, मधुराम नागेश, विशेश्वर, चरण नागेश, कांशीराम नायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। विधायक जनक ध्रुव के अचानक मोटर साइकिल से ग्रामीण क्षेत्रो के गांवो के निरीक्षण की जानकारी लगते ही प्रशासनिक अमलो में हड़कंप देखने को मिला।

लघु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जाड़ापदर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया

विधायक जनक ध्रुव ग्राम जाड़ापदर में लघु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई का अकास्मिक निरीक्षण किया यहां विभिन्न प्रकार के तकनीकी प्रशिक्षण ले रहे छात्र -छात्राओ ने शिक्षक की समस्याओ से अवगत कराया साथ ही औद्योगिक संस्थान में समस्याओ के समाधान की मांग किया।