एन एच एम संविदा कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प

एन एच एम संविदा कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प

इन्हे भी जरूर देखे

एन एच एम संविदा कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प

देवभोग –:–छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले देवभोग ब्लॉक सहित पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है कर्मचारियों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर यह आंदोलन तेज किया है। इन मांगों में संविलियन एवं स्थायीकरण, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना, समान कार्य के लिए समान वेतन के तहत ग्रेड पे निर्धारण, कार्य मूल्यांकन प्रणाली में पारदर्शिता, लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि सहित अन्य स्वीकृत मांगों को तत्काल लागू करने की बात शामिल है।हड़ताल के चलते मौसमी बीमारियों के इस समय में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह प्रभावित हो गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा व्यवस्था ठप्प पड़ गई है। मरीजों को इलाज के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल के कारण सेवाएं सुचारू रखना मुश्किल हो गया है।
एनएचएम में संविदा कर्मी कई वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं वे लगातार अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन और विरोध प्रदर्शन करते रहे हैं। इससे पहले भी संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की थी, लेकिन सरकार ने केवल मौखिक आश्वासन देकर मामला टाल दिया। इस बार कर्मचारी संघ ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
स्वास्थ्य सेवाओं के ठप्प होने से आम जनता पर सीधा असर पड़ रहा है। ऐसे में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि सरकार इस गंभीर स्थिति को लेकर कितनी जल्द कोई ठोस निर्णय लेती है। यदि समाधान नहीं निकला तो आने वाले दिनों में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमराने का खतरा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read