जोन केन्द्रों में हुई संकुल प्राचार्यो, समन्वयकों व प्रधानपाठकों की बैठक

जोन केन्द्रों में हुई संकुल प्राचार्यो, समन्वयकों व प्रधानपाठकों की बैठक

इन्हे भी जरूर देखे

जोन केन्द्रों में हुई संकुल प्राचार्यो, समन्वयकों व प्रधानपाठकों की बैठक

छुरा/गिधनी–:–छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है। स्कूलों में सतत निरीक्षण, शिक्षण, अध्यापन व अध्ययन व्यवस्था आदि अनेक कार्यो का कुशलता पूर्वक संचालन हेतु जिले व विकासखंड स्तर पर अधिकारियों, संकुल प्राचार्यो व संकुल समन्वयकों की नियमित बैठक शिक्षा विभाग द्वारा ली जाती है। इसी संदर्भ में विकासखंड छुरा में शिक्षा में गुणवत्ता को अधिक प्रभावी बनाने हेतु मेगा संकुल के तर्ज पर संकुलो के सभी संस्था प्रमुखों की जोन वाइस बैठक ली गई ।

स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के सफल संचालन हेतु विभाग के अधिकारी, नोडल, कर्मचारी , शिक्षक सभी एक रोड मैप तैयार कर शिक्षा के लिए कार्य करते नजर आ रहे हैं। पिछले माह उपसंचालक आसुतोष चावरे द्वारा गरियाबंद जिले के सभी बीईओ, बीआरसीसी, संकुल प्राचार्य व संकुल समन्वयक की बैठक ली गई है, जिसमे उनके द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत जमीनी स्तर पर कार्य करने निर्देशित किया गया है। इसी के तहत जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह धीर एवं जिला मिशन समन्वयक शिवेश कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में विकासखंड छुरा में संकुलो को जोन के आधार पर बांटकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी किसुन मतावले एवं बीआरसीसी हरीश कुमार देवांगन द्वारा जोन बैठक लिया जा रहा है । विकासखण्ड छुरा को 05 जोन में बांटा गया है छुरा, रसेला, खड़मा, दुल्ला, अतरमरा तथा जोन अनुसार संकुल प्राचार्यो एवं संकुल समन्वयकों के जोन प्रमुख बनाए गए हैं। ये ज़ोन प्रमुख जोन अंतर्गत संकुलो में निरीक्षण, अवलोकन एवं सतत मॉनिटरिंग का कार्य करेंगे तथा संस्था प्रमुख व शिक्षकों द्वारा कक्षा अध्यापन हेतु बनाए गए रणनीति में सलाह व आवश्यक सुधार हेतु परामर्श देंगे। छुरा जोन में प्राचार्य ज्योत्सना दास व मनहरण यादव , रसेला जोन में प्राचार्य एस पी कुर्रे व संतराम कंवर , दुल्ला जोन में प्राचार्य पी एल धृतलहरे व रामलाल टांडे, खड़मा जोन में प्राचार्य अखिलेश बावनगड़े व बालकृष्ण तथा अतरमरा जोन में बी देवांगन व विनोद सिन्हा को जोन प्रमुख बनाया गया है । उक्त जोन बैठक में विकासखंड स्तर के अधिकारियों , जोन प्रमुख द्वारा सभी प्राचार्यों , संकुल समन्वयकों व प्रधानपाठको से सीधे संवाद किया गया । पिछले दिनों अलग अलग तिथि में जोन केन्र्द रसेला, दुल्ला, खड़मा व छुरा में बैठक संपन्न हुई । सभी जोन प्राचार्यों ने अपने जोन बैठक में सभी प्रधानपाठको से बिंदुवार शिक्षा विभाग की विभिन्न विषयों पर चर्चा की तथा कक्षाओं में बच्चों की वर्तमान स्थिति पर फोकस कर आगामी त्रैमासिक परीक्षा तक बच्चों की शैक्षणिक स्तर में और बेहतर कार्य कर सुधार करने तथा उपचारात्मक शिक्षण एवं अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर गुणवत्ता प्राप्त करने निर्देशित किया गया । बच्चों की भाषा संबंधी वाचन, पठन, श्रवण व लेखन कौशल में तथा गणितीय संक्रियाएँ संबंधी बेसिक चीजों में सुधार हेतु प्रारंभिक कक्षाओं में भाषा अंतर्गत वर्णमाला, बारहखड़ी, शब्द ज्ञान, श्रुतलेख, पाठ्यपुस्तक पठन तथा गणित में गिनती, पहाड़े, जोड़, घटाना, गुना , भाग का प्रतिदिन अभ्यास सुनिश्चित करने कहा गया। इसी तरह उच्चतर कक्षाओं में कक्षा अनुसार बेसिक चींजों का ज्ञान देकर अध्यापन कराने निर्देशित किया गया। उक्त बैठकों में विकासखंड स्रोत्र समन्वयक हरीश कुमार देवांगन द्वारा उपस्थित होकर स्कूल शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा के विभिन्न एजेंडो पर बिंदुवार विस्तृत चर्चा किया गया तथा शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न अकादमिक कार्य व कार्यक्रम को स्कूलों में सफलता पूर्वक संचालित करने निर्देशित किया । इसके अतिरिक्त युडाइस पोर्टल में प्रोग्रेशन कार्य अपडेट, न्यू एंट्री, स्कूल, विद्यार्थी, टीचर्स प्रोफाइल का अपडेटशन, स्कूल रेडनेस, एफ एल एन, विद्यार्थी विकास सूचकांक, प्रिंट रिच वातावरण, जादुई पिटारा, एक पेड़ माँ के नाम, पीटीएम, एसएमसी गठन, इको क्लब, पुस्तकालय, बालवाड़ी , नवोदय रजिस्ट्रेशन, मध्यान्ह भोजन, मर्ज हुए स्कूलों का अभिलेख रिकॉर्ड , गौरव गरियाबंद अंतर्गत मासिक आकलन एवं विनोबा एप के माध्यम से मॉनिटरिंग आदि अन्य विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया तथा शिक्षा विभाग द्वारा चाही गईं डाक व जानकारी को निर्धारित समय मे उपलब्ध कराने निर्देशित किया । उक्त जोन बैठकों में अंत मे प्रधानपाठको द्वारा एजेंडे से संबंधित पूछे गए प्रश्नों , समस्याओं का जोन प्राचार्यों द्वारा निराकरण किया गया। उक्त सभी जोन बैठक में संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक, हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी के प्राचार्य , प्राथमिक व मिडिल स्कूल के सभी प्रधानपाठक उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read