जिला स्तरीय “उद्भव 2025” कला उत्सव संपन्न कोसमबुड़ा व मैनपुर के संयुक्त आयोजन में दिखी छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा संभाग स्तरीय चयन हेतु हुआ आयोजन, कोरबा में होगी अगली प्रतियोगिता

जिला स्तरीय “उद्भव 2025” कला उत्सव संपन्न कोसमबुड़ा व मैनपुर के संयुक्त आयोजन में दिखी छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा संभाग स्तरीय चयन हेतु हुआ आयोजन, कोरबा में होगी अगली प्रतियोगिता

इन्हे भी जरूर देखे

जिला स्तरीय “उद्भव 2025” कला उत्सव संपन्न

कोसमबुड़ा व मैनपुर के संयुक्त आयोजन में दिखी छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा

संभाग स्तरीय चयन हेतु हुआ आयोजन, कोरबा में होगी अगली प्रतियोगिता

छुरा/गिधनी–:–एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कोसमबुड़ा एवं मैनपुर के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय ‘उद्भव 2025’ राष्ट्रीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कला उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता हेतु करना था, जिसका आयोजन 29 एवं 30 अगस्त को कोरबा स्थित एकलव्य विद्यालय छुरीकला में किया जाएगा।

दीप प्रज्वलन से हुई सांस्कृतिक शुरुआत

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ।
इसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा सभी अतिथियों का तिलक, बैज एवं पौधा भेंट कर पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. कमलाकांत यादव ने औपचारिक स्वागत भाषण के माध्यम से अतिथियों का अभिनंदन किया और प्रतियोगिता के उद्देश्य को साझा किया।

20 कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

इस एक दिवसीय आयोजन में कुल 20 प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिसमें जिले के विभिन्न एकलव्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिताओं को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया था:

सांस्कृतिक कार्यक्रम – 6

साहित्यिक कार्यक्रम – 10

चित्रकला कार्यक्रम – 4

प्रमुख सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ:

देशभक्ति समूह गीत

आदिवासी नृत्य (समूह)

एकल लोकगीत

आदिवासी वाद्य वादन

क्षेत्रीय जनजातीय नृत्य

प्रमुख साहित्यिक प्रतियोगिताएँ:

भाषण

कविता पाठ

वाद-विवाद

कहानी लेखन

रचनात्मक लेखन

चित्रकला प्रतियोगिताएँ:

आदिवासी पेंटिंग

दृश्य कला (2D)

दृश्य कला (3D)

स्थानीय शिल्प

प्रतियोगिता परिणाम: कोसमबुड़ा की चमक

प्रतियोगिता के परिणामों में कोसमबुड़ा विद्यालय का प्रदर्शन शानदार रहा। सांस्कृतिक और चित्रकला वर्ग में उसने बाज़ी मारी, जबकि साहित्यिक वर्ग में कोसमबुड़ा और मैनपुर के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा।
*प्रतियोगिता परिणाम*: सांस्कृतिक (6 में से) में कोसमबुड़ा 4 इवेंट्स विजेता रहा; साहित्यिक (10 में से) में कोसमबुड़ा और मैनपुर ने बराबरी करते हुए 5-5 इवेंट्स जीते; पेंटिंग (4 में से) में कोसमबुड़ा 3 और मैनपुर 1 इवेंट् में जीत हासिल की ।आयोजन समिति एवं निर्णायक मंडल

इस आयोजन के नोडल अधिकारी श्री शशिकांत निकेतकारी एवं श्री तरुण कुमार नामदेव रहे, जबकि संयोजक की जिम्मेदारी सुश्री श्वेता एवं श्री उज्ज्वल त्रिपाठी ने बखूबी निभाई।
निर्णायक मंडल के रूप में जिले के सभी स्थानीय अधीक्षकों ने निर्णायक की भूमिका अदा की।सम्मानित अतिथि एवं समापन समारोह

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती किरण ठाकुर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती तोकेश्वरी मांझी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर वरिष्ठ शिक्षिका श्वेता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
अंत में प्राचार्य डॉ. कमलाकांत यादव ने सभी अतिथियों को शॉल, भगवद्गीता एवं लेखनी भेंट कर सम्मानित किया।
अंत में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए डॉ. यादव ने कहा –

> “प्रतियोगिताएँ केवल जीतने का माध्यम नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, रचनात्मकता और संस्कृति से जुड़ने का अवसर हैं। आप सभी छात्र-छात्राएँ हमारी परंपराओं के संवाहक हैं। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भी आप जिले का नाम रोशन करें – यही हमारी शुभकामना है।”

अब चयनित विद्यार्थी संभाग स्तरीय “उद्भव 2025” प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो 29 एवं 30 अगस्त को कोरबा (छुरीकला) में आयोजित होगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read