देहारगुड़ा स्कूल में शिक्षा मंत्रालय की टीम का निरीक्षण, नवाचारों की सराहना

देहारगुड़ा स्कूल में शिक्षा मंत्रालय की टीम का निरीक्षण, नवाचारों की सराहना

इन्हे भी जरूर देखे

देहारगुड़ा स्कूल में शिक्षा मंत्रालय की टीम का निरीक्षण,
नवाचारों की सराहना

मैनपुर–:–नीति आयोग द्वारा “शिक्षा में मेंटरशिप को बढ़ावा देना: समानता का मार्ग” विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम तथा आकांक्षी जिलों/ब्लॉकों में शिक्षा संबंधी प्रगति के आकलन के लिए भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की टीम ने विकास खंड मैनपुर का भ्रमण किया।


इस अवसर पर मंत्रालय से सुश्री ए. श्रीजा, आईईएस, आर्थिक सलाहकार (संयुक्त सचिव) तथा श्री राम सिंह, आईईएस, उपनिदेशक शामिल हुए। उनके साथ राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थिति रहे।
मैनपुर विकासखंड अंतर्गत माध्यमिक व प्राथमिक शाला देहारगुड़ा का निरीक्षण किया। शाला में बने छोटे म्यूज़ियम, स्मार्ट क्लास तथा विभिन्न नवाचार गतिविधियों ने अधिकारियों को प्रभावित किया। ग्राम पंचायत सरपंच और प्रधान पाठक ने जानकारी दी कि संध्याकालीन गृह पाठशाला में गांव के पढ़े-लिखे युवाओं के माध्यम से बच्चों को अतिरिक्त अध्यापन कराया जाता है।
अधिकारियों ने कहा कि शिक्षा में नवाचार और समुदाय की भागीदारी से जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में सकारात्मक प्रगति हो रही है।
उपस्थित अधिकारियों में उपसंचालक श्री ए. सारस्वत, सहायक संचालक श्री एम. सुधीश एवं भूपेश फाय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जगजीत धीर, जिला मिशन समन्वयक श्री शिवेश शुक्ला, सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री श्याम चंद्राकर, सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री विल्सन पी. थॉमस, मनोज केला, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मैनपुर श्री महेश पटेल, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री शिवकुमार नागे शामिल थे।
साथ ही संकुल समन्वयक तथा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक शिक्षक शिक्षिकाएं एवं पालकगण भी उपस्थित रहें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read