शासकीय नवीन महाविद्यालय, गोहरापदर में शिक्षक दिवस पर हुआ गरिमामय कार्यक्रम

शासकीय नवीन महाविद्यालय, गोहरापदर में शिक्षक दिवस पर हुआ गरिमामय कार्यक्रम

इन्हे भी जरूर देखे

शासकीय नवीन महाविद्यालय, गोहरापदर में शिक्षक दिवस पर हुआ गरिमामय कार्यक्रम

दिनांक : 05/09/2025
स्थान : शास नवीन महाविद्यालय गोहरापदर, जिला-गरियाबंद, छत्तीसगढ़


शासकीय नवीन महाविद्यालय, गोहरापदर में शिक्षक दिवस पर हुआ गरिमामय कार्यक्रम


गोहरापदर –:–आज दिनांक 05 सितम्बर 2025 को शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय नवीन महाविद्यालय, गोहरापदर में विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों का सम्मान समारोह बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस दिन विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों को आमंत्रित कर तिलक-चन्दन लगाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती , डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें कविताएँ, गीत शामिल रहीं। विशेष रूप से विद्यार्थियों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन और उनके योगदान तथा शिक्षकों के योगदान पर प्रस्तुति दी।
छात्रों ने बताया कि डॉ. राधाकृष्णन न केवल एक महान शिक्षक और विद्वान थे, बल्कि वे भारत के द्वितीय राष्ट्रपति भी रहे। जब उनके शिष्यों और मित्रों ने उनका जन्मदिन मनाने की इच्छा प्रकट की तो उन्होंने कहा कि इसे व्यक्तिगत जन्मदिन के रूप में न मनाकर “शिक्षक दिवस” के रूप में मनाया जाए। तभी से 5 सितम्बर पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य डॉ टी एस सोनवानी, सहायक प्राध्यापक श्री सनत कुमार, अतिथि व्याख्याता डॉ रेवचन्द दंता, श्री पंकज तिवारी, श्री देवदत्त ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायी संदेश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल परीक्षा पास करने का साधन नहीं है, बल्कि यह जीवन को सार्थक बनाने और समाज की सेवा करने का मार्ग है। प्राध्यापकों ने अनुशासन, परिश्रम, आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण को जीवन की सफलता का मंत्र बताया।
अंत में विद्यार्थियों ने आभार प्रदर्शन करते हुए अपने शिक्षकों को जीवन के पथप्रदर्शक और आदर्श बताया। पूरे कार्यक्रम का वातावरण गुरु-शिष्य परंपरा, आदर और आत्मीयता से सराबोर रहा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read