1500 साला जश्ने ईद मिलादुन्नबी कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ संपन्न

1500 साला जश्ने ईद मिलादुन्नबी कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ संपन्न

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– अली शेर कादरी की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तरप्रदेश)

1500 साला जश्ने ईद मिलादुन्नबी कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ संपन्न

नानपारा /बहराइच–:– अंजुमन जुलूस ए मोहम्मदी कमेटी की ओर से नगर नानपारा में वर्षों से रात्रि में निकाला जा रहा

बारह रबीउल अव्वल का जुलूस गुरुवार को रात्रि 9:00 बजे अपने अपने पुराने स्थानो दरगाहे गौसिया मोहल्ला तोपखाना, हकीम केसर मस्जिद पुरानी बाज़ार, राजा मस्जिद राजा बाजार, आदि

जगहों से निकला दरगाहे गौसिया मोहल्ला तोपखाना से मौलाना मोइनुद्दीन क़ादरी, हाजी समीउल्लाह खां शोएब, अख्तर हुसैन जाफरी, के नेतृत्व में निकाला गया

हकीम केसर मस्जिद पुरानी बाज़ार से सय्यद अफसर, मौलाना शोएब, हाजी राशिद अली, हाजी चाँद बॉम्बे साइकिल,मौलाना शादाब के नेतृत्व में निकाला गया

राजा मस्जिद राजा बाजार से आफाक अली,शालू राजा, नशरुद्दीन, शाकिब बाबू के नेतृत्व में निकाला गया

जिसमें भारी संख्या में आशिकाने रसूल शामिल हुए।


हमेशा की तरह इस बार भी जुलूस नानपारा नगर के परंपरागत रास्तों पर होता हुआ नारे तकबीर -अल्लाह हू अकबर ,नारे रिसालत -या रसूल अल्लाह की सदाएं बुलंद करता हुआ

दूसरे दिन अपने अपने स्थान पर नारे तकबीर -अल्लाह हू अकबर सरकार की आमद मरहबा का नारा लगाते हुए वापस हुआ और अपने मुकाम पर पहुंच कर सलातो सलाम पढ़ा और दुआ मांगी, देश में अमन चैन शान्ति कायम रहने के लिए दुआ की गई ।


इस मौके पर पुलिस वा प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही कोतवाल नानपारा रामाज्ञा सिंह, राजा बाजार चौकी इंचार्ज राम गोविंद वर्मा, कस्बा चौकी इंचार्ज P N पांडे, आदि पूरा समय भ्रमण करते रहे।

तहसीलदार अंबिका चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा शंकर तिवारी ने भी भ्रमण कर जायजा लिया।

जुलूस में चल रहे लोगों पर मदरसा अजीजुल उलूम और जुबली गंज वा वापसी में क्वाबची गली और हकीम केसर मस्जिद के पास फूलों से स्वागत किया गया ।


इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका चेयरमैन अब्दुल वहीद, पूर्व चेयरमैन अब्दुल मुईद, सुहेल अहमद,शकील अंसारी, सैय्यद अब्दुल वली, नदीम चौधरी,अब्दुल खबीर खान , शालू रज़ा, सैय्यद अफसर ,नसरुद्दीन, ताजुद्दीन हक्कानी, अय्यूब अंसारी, हसीन खान, मौलाना शोएब,हलीम अंसारी, हाजी चांद, हाजी राशिद अली, नात खा सुजहुद्दीन सुजा, नात खा रईस, अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष मुस्तफा अली खान,अली शेर क़ादरी, मोहम्मद कलीम,रोशन ज़मीर,कलीम खां,आदि और लगभग सभी वार्ड मेंबरों का भी काफ़ी सहयोग रहा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read